Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

बस्ती नगर निकाय चुनाव में बागियों के सुर हुए बुलन्द

 दिनेश कुमार पांडेय संवाददाता बस्ती  बस्ती । 2023 के नगर निकाय चुनाव में प्रमुख पार्टियों में बागियों के कारण जिले में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है जोकि एक अप्रत्याशित परिणाम के तरफ इशारा कर रहा है बागियों एवं भितरघातियों के वजह से सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है ।      ‌              सूत्रों कि माने तो दूसरे दलों से आये हुए दलबदलुओं को प्रत्याशी बनाए जाने के‌‌ कारण जिले में कई नगर निकाय की सीटों पर बागियों व भितरघातियों कि हलचल काफी बढ़ गई है जो कि प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के  चुनावीं समीकरण को बिगाड़ने में जी‌ जान से लगे हुए हैं जिसकी वजह से सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को भागीरथ प्रयास करना पड़ रहा है       ‌ ।          नगर पालिका बस्ती हो या जिले सभी नगर निकाय के सीटों पर वहां की जातियसमीकरण व पार्टियों के परम्परागत वोटरों को लुभाने व अपने पक्ष में मतदान करने केलिए जिले के‌ सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के द्वारा जी जान लगा ...

सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर ब्लाक के अन्तर्गत चिताही प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति

       सन्तोष श्रीवास्तव  विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था की सुधार के लिए कई कार्यक्रम चला रही है फिर भी कमियों पर समय से ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार। सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर ब्लाक के अन्तर्गत चिताही प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति । विधालय की खिड़कियाँ टूटी हुई है और बाहरी भवन का पीछे नीवं से ऊपर तक दीवार गिरी हुई है ।विधालय की खिड़कियाँ टूटी हुई और बाहरी भवन का पीछे नीवं से ऊपर तक दीवार गिरी हुई है ।      आखिर इसका जिम्मेदार कौन और कब बदलेगी तस्वीर।

सपा नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित

      नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कि स्वीकृत व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की निर्देश पर जनपद बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष/विधायक बस्ती सदर महेन्द्र नाथ यादव की उपस्थिति में किया।  नगरपालिका परिषद बस्ती अध्यक्ष पद नेहा वर्मा, नगर पंचायत मुंडेरवा मोहम्मद आरिफ नगर, पंचायत गायघाट राम सुरेश सोनकर, नगर पंचायत रुधौली धीर सेन निषाद, नगर पंचायत बभनान सईदअहमद, नगर पंचायत नगर बाजार पूनम उपाध्याय, नगर पंचायत कप्तानगंज चन्द्र प्रकाश चौधरी, नगर पंचायत गणेशपुर नाहिद बानो,नगर पंचायत बनकटी गुजराती, नगर पंचायत हरैया कौशलेंद्र प्रताप सिंह प्रत्याशी घोषित किए गए। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक रुधौली राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, विधायक कप्तानगंज कवीन्द्र चौधरी, अरविंद सोनकर उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

          नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती  बस्ती। नगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों बक्सर, रमवापुर,कोठवाभरतपुर में शुक्रवार को दलितों के मसीहा ,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।जिसमे पुरुषों के साथ साथ महिलाएं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में शीश नवाया । चारों तरफ बाबा साहब अमर रहे , भीमराव अम्बेडकर अमर रहे। जय जय जय जय जय भीम आदि से आकाश गुंजायमान हो उठा।नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने भी कोठवाभरतपुर में लोगों के साथ मिलकर बाबा साहब की जयंती मनाई।           इस अवसर पर विभिन्न गांव के लोगों ने अपने-अपने बाहनो में अम्बेडकर जी का झंडा लगाकर डीजे  बजाते हुए रैली निकाली।डा.भीमराव अम्बेडकर ने न केवल दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया, बल्कि श्रमिकों-किसानों व महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया। डा. अम्बेडकर भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। वे भारतीय समाज के निर्माण के...

बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करने का 48 वर्ष का सफर पूर्ण ग्रामीण बैंक

        रिपोर्ट - एस. एन. पांडेय- गोंडा              ग्रमीण बैंक के राष्ट्रीय परिदृश्य के अनुसार 43 RRB जो कि 702 जिलों में कार्यरत है जो कि देश के अंदर अपनी बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करने का 48 वर्ष का सफर पूर्ण करने की ओर अग्रसर है और आज देश के अंदर 12 राष्ट्रीयकृत बैंक एवम 21 विभिन्न निजी बैंकों के सुविधाजनक एवम आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त सेवायो को अपने सीमित संसाधनों एवम मानवीय संवेदनाओं से युक्त व्यवहार के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा प्रदान करते हुए देश की 6वी सरकारी वित्तीय संस्था ₹10 लाख करोड़ का कुल व्यवसाय, 42 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ी वित्तीय संस्था, 22000 से अधिक शाखायो वाली ग्रामीण भारत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था के रूप में स्थापित हो चुकी है।  उपरोक्त संस्था के इन भागीरथी प्रयासों के परिणाम को मूर्तिरूप देने वाले तपस्वियों को ही अरेबियन के नाम से भी जाना जाता है जो कि सभी 43 RRB में अपनी जीवंत उपस्थित प्रदान करते हुए एक राज्य एक ग्रामीण के तहत भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे है। वर्तमान संघ...

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर शहर के सभीमहापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई ,धुलाई आरती और माल्यार्पण किया गया

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती   बस्ती।समाज एवं देश मे महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन करने वाले समाज के महान विभूतियों के विचारों और आदर्शों पर ही चलकर देश और समाज एक नए स्वर्णिम अध्याय को जोड़ सकता है क्योंकि इन महापुरुषों ने समाज और देश के लिए जो त्याग और बलिदान की अमर गाथा लिखी है वह चिरकाल तक दिग-दिगान्तर में एक दैदीप्यमान सूर्य की तरह चमकता रहेगा।     उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर बस्ती के मालवीय कहे जाने वाले पंडित शिव हर्ष उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पांण्डेय ने व्यक्त किया उन्होंने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस उत्साह से आप लोगों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं को समाज में पुर्न स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं निश्चित रूप से समाज इन महापुरुषों के विचार और आदर्श अपनाकर एक नए भारत का निर्माण करेगा।  संस्थापक अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने ...

अग्नाशय को सक्रिय करके इंसुलिन की मात्रा को संतुलित करने में मंडूकासन बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ:परवेज आलम मंसूरी योगाचार्य

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।आज भागदौड़ की दिनचर्या में मानसिक तनाव जनमानस में बहुत तेजी से बढ़ती नजर आ रही है।जिसके कारण रक्तचाप मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारियों से लोग झेल जाते हैं ।अग्नाशय को सक्रिय करके इंसुलिन की मात्रा को संतुलित करने में मंडूकासन बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी नगर बाजार बस्ती ने बताया।     योगाचार्य ने बताया खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए हम सभी को मंडूकासन करना चाहिए। यह आसन स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है।

भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया

         रिपोर्ट - एस. एन. पांडेय- गोंडा                       चैत्र राम नवमी के पावन अवसर पर स्वर्गद्वार अयोध्या के श्री जानकी कुंज मंदिर में भगवान श्री राम लला का पूजन अर्चन कर धूम धाम से इस पर्व को मनया गया...इस अवसर पर श्री जानकी कुंज मंदिर के महंत श्री वीरेंद्र दास जी, करपात्री जी, परशुराम जी और बालकृष्ण जी सहित तमाम साधु संत मौजूद थे.मंदिर के मुख्य पुजारी श्री बाल मुकुंद जी ने भव्य आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया.इस मौके पर महंत वीरेंद्र दास ने बताया कि, 'हम हर साल इस अवसर पर अयोध्या में जरूर उपस्थित रहते हैं चाहे जितना भी आवश्यक कार्य हो.'बता दें कि पूरे देश में चैत्र मास की नवरात्रि की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनया जाता है...यह अवसर भक्तों के लिए अगाध श्रद्धा का दिन होता है और लोग इस दिन पूजा पाठ और दान इत्यादि करते हैं. ..

संचारी रोग नियंत्रण अभियान

  रिपोर्ट-- दिनेश कुमार पाण्डेय - बस्ती  बस्ती, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटीया बाबू प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 विवेक बिस्वास कि अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय मरवटीया बाबू के शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटीया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एकल संचालन हेतु रैली का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को संचारी लोगों के प्रति जागरूक किया गया रैली में उपस्थित ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अश्विनी मिश्रा, प्रतिरक्षण अधिकारी वी,सी पी एस अखिलेश त्रिपाठी एवं समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी आशा एवं आंगन वाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम प्रधान मरवटीया ओमप्रकाश चौधरी मौजूद रहे