दिनेश कुमार पांडेय संवाददाता बस्ती बस्ती । 2023 के नगर निकाय चुनाव में प्रमुख पार्टियों में बागियों के कारण जिले में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है जोकि एक अप्रत्याशित परिणाम के तरफ इशारा कर रहा है बागियों एवं भितरघातियों के वजह से सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है । सूत्रों कि माने तो दूसरे दलों से आये हुए दलबदलुओं को प्रत्याशी बनाए जाने के कारण जिले में कई नगर निकाय की सीटों पर बागियों व भितरघातियों कि हलचल काफी बढ़ गई है जो कि प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के चुनावीं समीकरण को बिगाड़ने में जी जान से लगे हुए हैं जिसकी वजह से सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को भागीरथ प्रयास करना पड़ रहा है । नगर पालिका बस्ती हो या जिले सभी नगर निकाय के सीटों पर वहां की जातियसमीकरण व पार्टियों के परम्परागत वोटरों को लुभाने व अपने पक्ष में मतदान करने केलिए जिले के सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के द्वारा जी जान लगा ...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)