रिपोर्ट - एस. एन. पांडेय- गोंडा
चैत्र राम नवमी के पावन अवसर पर स्वर्गद्वार अयोध्या के श्री जानकी कुंज मंदिर में भगवान श्री राम लला का पूजन अर्चन कर धूम धाम से इस पर्व को मनया गया...इस अवसर पर श्री जानकी कुंज मंदिर के महंत श्री वीरेंद्र दास जी, करपात्री जी, परशुराम जी और बालकृष्ण जी सहित तमाम साधु संत मौजूद थे.मंदिर के मुख्य पुजारी श्री बाल मुकुंद जी ने भव्य आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया.इस मौके पर महंत वीरेंद्र दास ने बताया कि, 'हम हर साल इस अवसर पर अयोध्या में जरूर उपस्थित रहते हैं चाहे जितना भी आवश्यक कार्य हो.'बता दें कि पूरे देश में चैत्र मास की नवरात्रि की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनया जाता है...यह अवसर भक्तों के लिए अगाध श्रद्धा का दिन होता है और लोग इस दिन पूजा पाठ और दान इत्यादि करते हैं. ..
Comments
Post a Comment