नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों बक्सर, रमवापुर,कोठवाभरतपुर में शुक्रवार को दलितों के मसीहा ,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।जिसमे पुरुषों के साथ साथ महिलाएं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में शीश नवाया । चारों तरफ बाबा साहब अमर रहे , भीमराव अम्बेडकर अमर रहे। जय जय जय जय जय भीम आदि से आकाश गुंजायमान हो उठा।नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने भी कोठवाभरतपुर में लोगों के साथ मिलकर बाबा साहब की जयंती मनाई।
इस अवसर पर विभिन्न गांव के लोगों ने अपने-अपने बाहनो में अम्बेडकर जी का झंडा लगाकर डीजे
बजाते हुए रैली निकाली।डा.भीमराव अम्बेडकर ने न केवल दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया, बल्कि श्रमिकों-किसानों व महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया। डा. अम्बेडकर भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। वे भारतीय समाज के निर्माण के स्तंभ थे। उन्होंने अपनी विद्वत्ता व शिक्षा से बदलाव की क्रांति को समूचे भारत में सही दिशा देने के लिए आजीवन संघर्ष किया।
इस अवसर पर विभिन्न गांवों के रमेश कुमार , चैतू,राम गोपाल,विशाल कुमार,रूप चंद सहित बड़ी संख्या में लोग रैली में रहे सम्मिलित।
Comments
Post a Comment