सन्तोष श्रीवास्तव
विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था की सुधार के लिए कई कार्यक्रम चला रही है फिर भी कमियों पर समय से ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार।
सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर ब्लाक के अन्तर्गत चिताही प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति ।
विधालय की खिड़कियाँ टूटी हुई है और बाहरी भवन का पीछे नीवं से ऊपर तक दीवार गिरी हुई है ।विधालय की खिड़कियाँ टूटी हुई और बाहरी भवन का पीछे नीवं से ऊपर तक दीवार गिरी हुई है ।
आखिर इसका जिम्मेदार कौन और कब बदलेगी तस्वीर।
Comments
Post a Comment