नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।स्वस्थ रहने के लिए हर हाल में तंबाकू युक्त वस्तुओं का उपयोग न करें उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर में तंबाकू युक्त पदार्थों का उपयोग न करने के लिए समाज के सभी वर्गों में जागरूकता अभियान चलाया गया और तंबाकू न खाने के लिए सड़कों पर शपथ दिलाया गया कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत करते हुए नशा को छोड़ चुके व्यापारी युवा समाजसेवी नौशाद अहमद ने कहा कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमो की जितना प्रशंसा किया जाए कम होगा हम सब समय से तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन छोड़ दिए जिसके कारण आज स्वस्थ है। संस्थापक अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि जब रोग शरीर में लग जाता है तो परिवार शुभचिंतक सभी परेशान होते हैं और सब कुछ बर्बाद होने के बाद भी व्यक्ति को बचाया नहीं जा सकता उसके बाद भी सबसे बड़ा विडंबना यह है कि मरने के बाद भी समाज उचित स्थान नहीं देता है उन्होंने सभी समाज में महत्वपूर्ण लोगों से अपील किया कि अपने अपने स्तर से तंबाकू के प्रयोग करने वालों पर ध्यान रखें और उनको समझा-बुझाकर मुख्यधारा से ...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)