Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

स्वस्थ रहने के लिए हर हाल में तंबाकू युक्त वस्तुओं का उपयोग न करें : डॉ मनोज सिंह

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।स्वस्थ रहने के लिए हर हाल में तंबाकू युक्त वस्तुओं का उपयोग न करें उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर में तंबाकू युक्त पदार्थों का उपयोग न करने के लिए समाज के सभी वर्गों में जागरूकता अभियान चलाया गया और तंबाकू न खाने के लिए सड़कों पर शपथ दिलाया गया  कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत करते हुए नशा को छोड़ चुके व्यापारी युवा समाजसेवी नौशाद अहमद ने कहा कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमो की जितना प्रशंसा किया जाए कम होगा हम सब समय से तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन छोड़ दिए जिसके कारण आज स्वस्थ है।    संस्थापक अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि जब रोग शरीर में लग जाता है तो परिवार शुभचिंतक सभी परेशान होते हैं और सब कुछ बर्बाद होने के बाद भी व्यक्ति को बचाया नहीं जा सकता उसके बाद भी सबसे बड़ा विडंबना यह है कि मरने के बाद भी समाज उचित स्थान नहीं देता है उन्होंने सभी समाज में महत्वपूर्ण लोगों से अपील किया कि अपने अपने स्तर से तंबाकू के प्रयोग करने वालों पर ध्यान रखें और उनको समझा-बुझाकर मुख्यधारा से ...

नगर पुलिस ने महीने पहले गायब बालक को ढूंढ निकाला

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।नगर बाजार-थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में नगर पुलिस ने गुमशुदा विवेक चौधरी पुत्र स्वर्गीय जगराम चौधरी निवासी पोखरनी थाना नगर बस्ती जो 19 अप्रैल को कहीं चला गया था और काफी ढूंढने के बाद नहीं मिल रहा था उसको प्रयास कर लखनऊ से सकुशल बरामद किया |   घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ से आने जाने वाले यात्रियों से गुमशुदा बालक का पंपलेट दिखाकर उसके बारे में पता किया जा रहा था । कुछ यात्रियों ने बताया की इस हुलिया का का बालक उन्होंने चारबाग स्टेशन के आसपास लखनऊ में देखा था।   उच्चाधिकारियों से बात कर एवं उनके अनुमति से उपनिरीक्षक मैनेजर यादव टीम के साथ लखनऊ पहुंचे और वहां आसपास के लोगों को पंपलेट दिखाकर बालक के बारे में पता कर रहे थे उसी दौरान सुभाष मार्ग के पास दूध मंडी मार्ग पर एक बालक स्कूली बैग लेकर दिखाई पड़ा फोटो से उसका मिलान करने पर उसका हुलिया विवेक से मिल रहा था ।   बालक को रोककर जब उसके बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तो उसने अपना नाम विवेक चौधरी पुत्र स्वर्गीय जगर...

नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना प्रत्येक सोमवार को कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगी

             रिपोर्ट - नीरज पांडे - बस्ती              बस्ती, नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना प्रत्येक सोमवार को कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगी। उनके साथ अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत कर्मी भी मौजूद रहकर समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करेंगे।आज नीलम सिंह राना सुबह 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने के बाद इस आशय की घोषणा किया। इसके पूर्व उन्होने विधिवत पूजन अर्चन कर अपने कार्यालय में प्रवेश किया। श्रीमती राना ने अधिशाषी अधिकारी पंकज सिंह सहित सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त कर दायित्वों की जानकारी लिया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका में हाजिरी चेक कर 08 सफाई नायकों, 11सफाई कर्मियों 04 अनुचर एक बेलदार और ड्राइवर को अनुपस्थित अंकन कर अधिशाषी अधिकारी को कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दिया कि कार्य में रुचि नहीं लेने वाले संविदा कर्मी बख्शे नही जायेंगे। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती राना ने जनसुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभियान चला कर आवास विहीन गरीबों को...

रोगियों को ठगने वालों पर होगी कार्रवाई।

    रिपोर्ट - दिनेश कुमार पाण्डेय-बस्ती             बस्ती.  रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा कर लगाकर मरीजों को चूना लगाने वाले प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी मिश्रा ने नोडल अधिकारी डॉ ए के मिश्रा को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि आमतौर पर शिकायत मिल रही हैं कि निजी अस्पतालो व क्लीनिक संचालकों के द्वारा स्पेशलिस्ट का बोर्ड लगा कर सुविधा देने की बात कही जाती है जब कि वास्तव में प्रायः यह देखा गया है कि वहां सामान्य डिग्री वाले डाक्टर होते हैं । ऐसे में विशेषज्ञ का बोर्ड लगा कर मरीजों से अच्छी खासी रकम वसूला जाता है जिससे मरीजों का आर्थिक व शारीरिक रूप से शोषण किया जा रहा है ।    ‌             

युवा उत्सव @ 2047 का आयोजन बस्ती के राजकीय कन्या इंटर कालेज में

 नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती        बस्ती।20 मई को बस्ती के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में युवा उत्सव @ 2047 का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के तरफ से किया जायेगा।       जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता ,फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, कुल 5 कार्यक्रम होने हैं और 15 से 29 आयु वर्ग के इच्छुक प्रतियोगी इसमें भाग ले सकते हैं। इसमेंजो भी प्रतिभागी प्रतिभाग करना चाहता है वह निम्नलिखित मोबाइल पर संपर्क करें 7408173056 प्रतियोगिता में 500 से लेकर 5000 तक पुरस्कार की घोषणा की गई है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 21 मई को होगा

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती - राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 21 मई को जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशन में कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं समस्त तहसील मुख्यालयों में किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है।   उन्होने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, परकाम्य लिखत अधिनियम की धारा-138 से सम्बन्धित मामलें, बैंक वसूली से सम्बन्धित मामलें, मोटर दुर्घटनाओं से सम्बन्धित प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित वादों, विद्युत एवं जलकर विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), सर्विस में वेतन सम्बन्धी विवाद एवं सेवानिवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व सम्बन्धी वाद, अन्य सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद), उक्त अतिरिक्त ऐसे अन्य प्रकार के जिन वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर हो सकता है, उन्हें भी अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित किया जायेगा।

बस्ती नगर पालिका वार्ड नंबर 16 से सभासद प्रत्याशी सरदार प्रीतम सिंह ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया तेज

              नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती               कम्पनी बाग बस्ती।  पूर्व सभासद रह चुके  नगर पालिका बस्ती के वार्ड नंबर 16 से सभासद प्रत्याशी सरदार प्रीतम सिंह ने अपने वार्ड में लोगो से मुलाकात करके अपने कार्यकाल के दौरान किए विकास कार्यों के आधार पर वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया । मांगें जनता से एक बार और सेवा का अवसर ,वार्ड के समस्याओं का करेंगे समाधान, अधूरे कार्यों को कराएंगे पूरा

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती के गनेशपुर में पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रविवार को करेंगें सभा को सम्बोधित

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती       बस्ती। नव निर्मित नगर पंचायत गनेशपुर के शंकर नगर चौराहे पर रविवार को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सु भा सा पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा देवी माता राहुल निषाद के पक्ष में सभा को संबोधित करने के लिए रविवार को आ रहे हैं।कार्यकर्ताओं में भरेंगें ऊर्जा।       विनोद कुमार राजभर राष्ट्रीय सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सूचना दी।   इस अवसर पर डॉ तुलसीराम राजभर प्रदेश सचिव, मनोज राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश राजभर जिला प्रमुख सचिव,अमन राजभर जिला अध्यक्ष, राजेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष,आशीष राजभर,सूरज चौधरी,दीपक यादव के साथ बड़ी संख्या में लोग रहे एकत्र।

बसपा प्रदेशअध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बस्ती (रंजीत चौराहा) में बसपा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

        नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती - बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी पुत्रबधु संत प्रकाश त्रिपाठी के समर्थन में किया सम्बोधन - नगर पालिका बस्ती के विकास के लिए बसपा को वोट दे मतदाता - विश्वनाथ पाल बस्ती।नगर पालिका बस्ती अध्यक्ष बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी के जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने किया । बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करते समय बसपा सरकार में संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया और बिना भेद - भाव के बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष की बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठीके समर्थन में भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किया । बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी शिक्षित , संघर्षशील ,ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी है । उन्होंने कहा की प्रीती त्रिपाठी के अध्यक्ष बनने पर बस्ती नगर पालिका में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी एवं बिना भेद-भाव हर जाति - धर्म के लोगों का सहयोग होगा। बस्ती नगर पालिका में रंजीत चौराहे के पास जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करते समय बसपा प्रदेश अध्यक्ष...

परीक्षाफल पाते ही खिले बच्चों के चेहरे

  नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।नगर बाजार  के शाने गौसिया चिल्ड्रन स्कूल मंसूरी मार्केट में बृहस्पतिवार को परीक्षाफल वितरण किया गया जिसमें विद्यालय में प्रथम स्थान साहिबा खातून ने  राधिका चौरसिया ने द्वितीय स्थान तथा लकी जायसवाल को तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक यस यम बस्तवी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए उत्साहित किया वहीं पर योगाचार्य परवेज आलम मंसूरी ने साहिबा खातून को मिठाई खिलाकर के बच्ची का उत्साहवर्धन किया तथा आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का सभी बच्चों एवं अध्यापकों को संदेश दिया।

तेज हवा ने उजाड़ दिया गरीब का आशियाना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। नगर क्षेत्र के ग्राम बजरमटिया बाजार में रहने वाले मोहम्मद अकरम पुत्र हबीबुल्लाह का घर बुधवार की आंधी में गिर गया। गरीबी में अकरम टीन शेड डालकर अपने परिवार के साथ रहता था लेकिन आज हवा ने उसका आशियाना उजाड़ दिया।अब वह और उसका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।    मौके पर पहुचकर योगाचार्य परवेज आलम मंसूरी ,सोनी मास्टर ग्राम प्रधान आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।