नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के ग्राम बजरमटिया बाजार में रहने वाले मोहम्मद अकरम पुत्र हबीबुल्लाह का घर बुधवार की आंधी में गिर गया। गरीबी में अकरम टीन शेड डालकर अपने परिवार के साथ रहता था लेकिन आज हवा ने उसका आशियाना उजाड़ दिया।अब वह और उसका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
मौके पर पहुचकर योगाचार्य परवेज आलम मंसूरी ,सोनी मास्टर ग्राम प्रधान आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।
Comments
Post a Comment