रिपोर्ट - दिनेश कुमार पाण्डेय-बस्ती
बस्ती. रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा कर लगाकर मरीजों को चूना लगाने वाले प्रायवेट अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी मिश्रा ने नोडल अधिकारी डॉ ए के मिश्रा को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि आमतौर पर शिकायत मिल रही हैं कि निजी अस्पतालो व क्लीनिक संचालकों के द्वारा स्पेशलिस्ट का बोर्ड लगा कर सुविधा देने की बात कही जाती है जब कि वास्तव में प्रायः यह देखा गया है कि वहां सामान्य डिग्री वाले डाक्टर होते हैं । ऐसे में विशेषज्ञ का बोर्ड लगा कर मरीजों से अच्छी खासी रकम वसूला जाता है जिससे मरीजों का आर्थिक व शारीरिक रूप से शोषण किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment