नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।नगर बाजार के शाने गौसिया चिल्ड्रन स्कूल मंसूरी मार्केट में बृहस्पतिवार को परीक्षाफल वितरण किया गया जिसमें विद्यालय में प्रथम स्थान साहिबा खातून ने राधिका चौरसिया ने द्वितीय स्थान तथा लकी जायसवाल को तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधक यस यम बस्तवी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए उत्साहित किया वहीं पर योगाचार्य परवेज आलम मंसूरी ने साहिबा खातून को मिठाई खिलाकर के बच्ची का उत्साहवर्धन किया तथा आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का सभी बच्चों एवं अध्यापकों को संदेश दिया।
Comments
Post a Comment