नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
- बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी पुत्रबधु संत प्रकाश त्रिपाठी के समर्थन में किया सम्बोधन
- नगर पालिका बस्ती के विकास के लिए बसपा को वोट दे मतदाता - विश्वनाथ पाल
बस्ती।नगर पालिका बस्ती अध्यक्ष बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी के जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने किया । बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करते समय बसपा सरकार में संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया और बिना भेद - भाव के बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष की बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठीके समर्थन में भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किया । बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी शिक्षित , संघर्षशील ,ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी है । उन्होंने कहा की प्रीती त्रिपाठी के अध्यक्ष बनने पर बस्ती नगर पालिका में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी एवं बिना भेद-भाव हर जाति - धर्म के लोगों का सहयोग होगा। बस्ती नगर पालिका में रंजीत चौराहे के पास जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करते समय बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल , के के गौतम , जय हिन्द गौतम , कल्प नाथ बाबू , डॉ आलोक निरंजन वर्मा,बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी, संत प्रकाश त्रिपाठी (पूर्व ब्लाक प्रमुख), के साथ भारी संख्या में बसपा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment