नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती/नगर बाजार- बस्ती जिले के नगर बाजार में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक व्यापार मंडल के सांगठनिक विस्तार हेतु भगवती प्रसाद शंकर देवी बालिका इंटर कालेज में आयोजित हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष आनंद राज्यपाल तथा संगठन के जिला महामंत्री अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम को संगठन के जिला महामंत्री अरविंद शुक्ला ने संबोधित करते हुए व्यापार मंडल की आवश्यकता एवं उसके विस्तार को लेकर व्यापारियों के बीच उसकी उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया गया ।
तत्पश्चात बारी-बारी से व्यापारियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए सर्वसम्मति से अअधयक्ष पद के लिए रामजी कसौधन का नाम आगे बढाया उपस्थित तमाम व्यापारियों ने सर्वसम्मति से रामजी कसौधन को अधयक्ष बनाए जाने हेतु समर्थन दिया।
जिस पर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष आनंद राज्यपाल ने व्यापारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से रामजी कसौधन को नगर बाजार के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का अध्यक्ष चुना।
इस अवसर पर अरविंद कसौधन,बृजेश कसौधन, अफजाल कुरैशी,गंगा प्रसाद कसौधन,रवि कसौधन संजय कसौधन,पिंटू कसौधन पप्पू कसौधन,धर्मेंद्र कसौधन,पवन कसौधन,संतोष कुमार कसौधन,संतराम मोदनवाल,राममिलन कसौधन,अमन जायसवाल,विपिन कसौधन,दिनेश चौरसिया,रमेश सोनकर,राजू मोदनवाल, श्याम बाबू मोदनवाल,हामिद सहित तमाम व्यापारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लोगों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सामने रामजी कसौधन को नगर बाजार के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का अध्यक्ष चुना।
Comments
Post a Comment