नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती/नगर बाजार
जब तक माता बहने नशा के प्रति जागरूक नहीं होंगी तब तक नशा को जड़ से नहीं उखाड़ा जा सकता है |
उक्त विचार मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख,समाजसेवी एवं नगर पंचायत नगर बाजार अध्यक्ष प्रतिनिधि राणा दिनेश प्रताप सिंह ने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत नगर बाजार के अटल नगर वार्ड में आयोजित शपथ कार्यक्रम में व्यक्त किया|
उन्होंने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशा मुक्त अभियान एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है जो भारतीय समाज को नशीले एवं मादक पदार्थों जैसे सिगरेट बीड़ी गाजा,तंबाकू, ड्रग्स आदि के सेवन से मुक्त करने का उद्देश्य रखती है|
दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य लक्ष्य मादक पदार्थों एवं इसके कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों से लोगों को मुक्त कराना है।
उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बस्ती जनपद में एक नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के लिए प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इससे लखनऊ और गोरखपुर मरीजों को नहीं जाना होगा ।
कार्यक्रम के आयोजक सभासद प्रतिनिधि यशराज के.के. ने कहा कि वार्ड में नशा के प्रति लोगों को जागरूकता के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा नशा ना छोड़ने और परिवार के सहमति पर उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जाए।
सभासद राजेश पांडे ने कहा कि हमें अपने अपने वार्ड में नशा के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने के लिए एक रजिस्टर बनाना होगा और उसी के अनुसार प्रतिदिन एक घर जाकर नशा से होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में ब
ताना होगा।
विजय साहनी व अखिलेश यादव ने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लोक कल्याण के लिए कई वर्षों से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा की किया जाए वह कम होगी |
उन्होंने कहा उनके इस प्रयास से मंडल में हजारों लोगों को नया जीवन प्राप्त हुआ है।
सभासद प्रतिनिधि नियाज़ ने कहा कि अब समय आ गया है नशा के प्रति सब को जागरूक होना होगा उन्होंने डॉ मनोज सिंह अध्यक्ष दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस अभियान से लोगों मे एक नया सबेरा दिख रहा है |
अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शपथ लेकर के नशा न करने एवं नशा कर रहे लोगों को मुख्यधारा में वापस आने के लिए प्रयास करने की शपथ लिया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद सुनील व संचालन वीरेंद्र ने किया कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे|
Comments
Post a Comment