नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती, नगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी विनय चौहान ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। फुटहिया चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह, हे0 का0 मनोज कुमार पाण्डेय, मीरा वर्मा व नगर पंचायत के इरफ़ान अंसारी, नियाज़ अहमद, अब्दुल कलाम, एजाज अहमद, फरीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment