नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत विषय सकारात्मक जीवन शैली केंद्र सरकार के मिशन लाइफ के अंतर्गत योगाचार्य सुभाष चंद आर्य के नेतृत्व में योग क्लास का सफलतापूर्वक आयोजन आर्य समाज मंदिर में रविवार को किया गया योगाचार्य परवेज मंसूरी ने लोगों को योग कराया।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बस्ती के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार भारत सरकार के चल रहे मिशन लाइफ के अंतर्गत सकारात्मक जीवन शैली के तहत योग का कार्यक्रम योग गुरु सुभाष चंद्र आर्य एवं योगाचार्य परवेज मंसूरी नगर बाजार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 40 लोग उपस्थित रहे योग गुरु सुभाष चंद्र आर्य ने लोगों को योग के बारे में बताया कि योग से हमारा शरीर निरोग और स्वस्थ रहता है योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और मनुष्य स्वस्थ रहता है इस शिविर में प्रमुखता अनुलोम विलोम, प्राणायाम ,भस्त्रिका ,सूर्य नमस्कार ,मंडूकासन ,भुजंगासन आदि योग योगाचार्य परवेज मंसूरी ने लोगों को करवाया और स्वस्थ जीवन शैली पर विस्तृत चर्चा की ।
योगाचार्य परवेज मंसूरी ने स्वस्थ जीवन शैली पर चर्चा करते हुए बताया कि योगासन करने का सबसे अच्छा समय सुबह नाश्ते से पहले का है। जल्दी सुबह जागने के बाद ,पेट साफ करने के बाद और स्नान करने से पहले योग कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो स्नान करने के बाद भी योग करके आप दिन की शुरुआत कर सकते हैं। यदि यदि आपको सुबह समय नहीं है तो आप शाम को सूर्यास्त के बाद योग कर सकते हैं पर यह हमेशा याद रखना चाहिए की योगासन करते समय आपका पेट खाली हो या खाने के दो-तीन घंटे बाद योग करें।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के मोहम्मद आरिफ समेत कई लोग रहे उपस्थित।
Comments
Post a Comment