नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर के पंचायत भवन पर मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब्दुल अहद की अध्यक्षता में लगभग 50 लोगों की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था "जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल चौपाल" जिसमें नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी बहादुरपुर मोहम्मद आरिफ ने कार्यक्रम का संचालन किया और बाहर से आए हुए ट्रेनर देवेंद्र राव एवं सुनीता देवी ने जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया और पानी पीने योग्य पानी की पृथ्वी पर सीमित उपलब्धता है बताया एवं पानी को अनायास नष्ट ना किया जाए ।अन्यथा आने वाली पीढ़ियां भयंकर परिणाम देखने को पाएंगी मौके पर ट्रेनर देवेंद्र राव ने पानी की टेस्टिंग भी किया पानी को कैसे संरक्षित किया जा सकता है इस बिंदु पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस कार्यशाला में अब्दुल अहद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शिबू ,परवीन बानो, फातिमा बानो, सीमा देवी, कुशलावती के साथ अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment