Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

ईमानदारी से अर्जित कमाई में से हर एक मनुष्य को किसी ना किसी जरूरतमंद व्यक्तियों संस्थाओं विद्यालयों अथवा मंदिरों को हर हाल में सहयोग दान करते रहना चाहिए: डॉ हरमूर्ति सिंह मनोज

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।ईमानदारी से अर्जित कमाई में से हर मनुष्य को किसी ना किसी जरूरतमंद व्यक्तियों, संस्थाओं, विद्यालयों अथवा मंदिरों को हर हाल में सहयोग दान करते रहना चाहिए उक्त बातें सिविल लाइन स्थित दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पर गोलक दान करते हुए दवा व्यापारी डॉ.हरिमूर्ति सिंह मनोज ने व्यक्त किया उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संपूर्ण जीवन को समर्पित कर रहे डॉ मनोज सिंह अध्यक्ष दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे गोलक देने देते हुए आत्म संतुष्टि का अनुभव हो रहा है कि हमारे द्वारा इकट्ठा किए गए धन का सही उपयोग किया जाएगा।    गोलक दान कार्यक्रम में डॉ. हरिमूर्ति सिंह मनोज का हृदय की गहराइयों से स्वागत करते हुए दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मूलमत्र सबका साथ सबका विकास के क्रम में हर चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम लोग लगातार सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास कर रहे हैं समूह या संस्था चलाने के लिए धन की आवश्य...

बस्ती में रिंगरोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू

  दिनेश कुमार पांडेय विशेष संबाददाता बस्ती बस्ती न्यूज- 2015 में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा कलवारी में जनसभा के सम्बोधन में बस्ती में रिंग रोड बनाने की घोषना किया गया था इस परियोजना को लेकर कागजों तैयारी चल रही थी लगभग 8 वर्ष बाद यह प्रस्ताव मूल रूप में आया एन0एच0 आई0 ने भूमि अधिग्रहरण के लिए सूचना जारी कर दिया है रिंगरोड के लिए थ्री0 डी0 की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है। यानी यह तय हो गया है कि प्रथम चरण में किस कास्तकार की कितनी जमीन अधिग्रहित होगी आपत्तियों के लिए 21 दिन का समय दिया गया है इसके बाद जमीनों मूल्याकंन कर मूल्य का निर्धारण किया जायेगा बस्ती जिले के शहर से बाहर बहुप्रतिशिक्षित रिंगरोड के प्रथम चरण के निर्माण के लिए शासन द्वारा हरी झण्डी मिलने पर प्रथम फेज में शहर से 10 किलोमीटर दूर गोटवा बाजार से हड़िया चाराहे तक 22.15 किलो मीटर सदर तहसील 35 गांव के 500 किसानों की कुल 908488 हे0 भूमि अधिग्रहित होगा रिंगरोड जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की परिधि में यह गोटवा से हड़िया प्रथम फेज हड़िया से गौरा से होते गोटवा द्वितीय फेज का निर्माण होगा प्रथम द्वितीय फेज की ...

पौधरोपण अभियान के तहत सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्य नारायण पाण्डेय ने किया महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण

    नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती      बस्ती।कहा गया है वृक्ष हमारे जीवन साथी।  सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय नगर बाजार के प्राचार्य डॉ सत्यनारायण पाण्डेय द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम शनिवार को महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध रखते है ।वृक्षों से हमें शुद्ध वायु तो मिलती ही है साथ ही साथ फल, फूल ,औषधि ,बहुमूल्य लकड़ियां के साथ अन्य उपयोगी चीज़े भी मिलती है। वक्त रहते ही हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी सेवा करनी चाहिए। भारत में वृक्षों की पूजा भी की जाती है । इस कार्यक्रम सहायक अध्यापक हरिकृष्ण त्रिपाठी और समस्त छात्रगण ने उत्साह से वृक्षारोपण किया। कहा गया है बच्चे कम पेड़ हजार,एक पेड़ दस पुत्र समान।

एस डी एम बस्ती ने बाटें प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र

   बस्ती।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती की तरफ से तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन दिनांक 20.07.2023 को किया गया, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14.06.2023 से चल रहा था, प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपजिलाधिकारी बस्ती सदर महोदय श्री विनोद पांडेय जी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया, उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियो से कहा कि आज फैशन के दौर के लिए हर महिलाओ में सुंदर दिखने की चाहत रहती है इसलिए ये ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण आपको आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा संस्थान का निरीक्षण भी किया गया एवम आरसेटी द्वारा दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की सराहना भी की, सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन लखनऊ से आये श्री शील रतन गुप्ता एवम सिद्धार्थनगर से आई श्रीमती किरन मौर्य के द्वारा किया गया । इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान एस बी आई के क्षेत्रीय कार्यालय से नैमिष जी एवम यशवंत जी द्वारा प्रशिक्षुओं को एस एच जी क्रेडिट से संबंधित एवम मुद्रा लोन से संबंधित जान...

कैच द रेन 3.0 के तहत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा नुक्कड़ नाटक का लोगों ने खूब उठाया आनंद

      नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती।नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर में बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव जी के आदेशानुसार विभिन्न ब्लॉकों के क्रम में बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर चौराहे पर कैच द रेन 3.0 प्रोग्राम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन जोखू लाल यादव एंड पार्टी के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। लोगों ने प्रोग्राम का खूब आनंद लिया।भारत सरकार के चल रहे जागरूकता अभियान जल शक्ति मंत्रालय के तहत जोखू लाल यादव एंड पार्टी ने लोगों को जल संरक्षण को लेकर नाटक और अपने गायन शैली के द्वारा लोगों का मनोरंजन एवं मंचन किया पानी को कैसे कम से कम खर्च किया जाए इस पर संक्षिप्त नाटक कर संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आफताब आलम ,मोहम्मद आरिफ,अनुराग कुमार गौतम ,पुत्ती लाल ,पवन कुमार यादव ,अनीस अहमद, गुलाबी यादव, राम ललन यादव ,आनंद स्वरूप सोनी और ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे ।

11 स्कूलो की मान्यता समाप्त करने के लिए बीईओ ने भेजी रिपोर्ट

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती       उप्र बस्ती जिले में शासन के लगातार निर्देश के बाद भी स्कूल के प्रधानाचार्य यू डायस पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड न करने पर सदर क्षेत्र के 11 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सदर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलो की मान्यता और यू डायस पोर्टल का नंबर भी समाप्त करने के लिए बीएसए को आख्‍या भेजा है।शासन की ओर से लगातार यू डायस पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड करने पर जोर दिया जा रहा है। उसके बाद भी कई स्कूल डाटा फीड करने में गंभीरता नही लिया जिसके कारण कई छात्रो का डाटा फॅीड नही किया गया और आधी अधूरी जानकारी फीड की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से बात भी किया गया था। और यू डायस का डाटा पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। इसके बाद भी इन स्कूलों की तरफ से कार्य में लापरवाही किया गया जिसके कारण सदर क्षेत्र के 11 स्कूल जिसमे हरिहर पांडेय पब्लिक स्कूल परसा जागीर,मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजाने हजरत बाबा मोहब्बत अली शाहर...

कृषि राज्य मत्री ने अपील की प्रत्येक किसान तक पहुंचे प्रशिक्षण का लाभ

                 मनीष मिश्रा-- लखनऊ                       लखनऊ : एग्री स्टेक (डिजिटल एग्रीकल्चर पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे की पड़ताल के कार्य को संपादित कराने हेतु जनपद एवं तहसील स्तर के चयनित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कृषि भवन के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माननीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश श्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि तथा कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में माननीय कृषि मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे किसानों के जीवन में खुशहाली की नई राह खोलेगा। डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से फसलों के जो आंकडे़ प्राप्त होंगे, उससे प्रदेश के कृषकों के लिए योजना बनाने में बहुत सुविधा प्राप्त होगी। इन आंकड़ों ...

सौ पार्कों में लगे ओपन जिम-सांसद राजनाथ सिंह

           मनीष मिश्रा - लखनऊ  राजधानी लखनऊ के आम लोगों की अच्छी सेहत के लिए लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के अथक प्रयासों से 100 पार्कों  में ओपन जिम बनवाए गए हैं  इन ओपन जिम में 80 पार्कों का काम पूरा भी हो चुका है इसी महीने बाकी ओपन जिम के भी कार्य पूरे हो जाएंगे कल भाजपा महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी के पी सिंह सांसद प्रतिनिधि रिटायर्ड आईएएस दिवाकर त्रिपाठी तथा राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बाकी बचे 20 ओपन जिम के कार्यों का निरीक्षण किया आपको बता दें कि यह सारे ओपन जिम लखनऊ की जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध है राजनाथ सिंह जब से लखनऊ के सांसद बने हैं तब से लखनऊ के विकास के लिए उन्होंने कई बेहतरीन कार्य किए हैं जिसमें आउटर रिंग रोड जिसे हम किसान पथ के नाम से भी जानते हैं लखनऊ वासियों के लिए एक बहु उपयोगी सड़क है।

बक्सर में सड़क पर पेड़ गिरने से बेलाड़ी से पिपरा गौतम मार्ग बाधित

            नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती। नगर क्षेत्र के बक्सर में बेलारी से पिपरा गौतम मार्ग पर पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। छोटी गाड़ियां किसी तरफ से खड़ंजा आदि मार्ग से निकल रही है लेकिन बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। जिम्मेदार अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे। शीघ्र अति शीघ्र पेड़ को हटाकर आवागमन को शुरू करने की आवश्यकता है। जिससे लोग सही समय से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सके।

फर्जी पता देकर चलने वाली दो डबल डेकर स्लीपर बस का पंजीयन निरस्त करने की मांग

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती । सहायक संभागीय परिवहन विभाग आर.टी.ओ. कार्यालय में अभिलेखों में फर्जीवाड़ा का सिलसिला आये दिन सामने आता है किन्तु विभागीय स्तर पर ही ऐसे मामलों की लीपापोती कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला मूड़घाट रोड कटरा निवासी महेन्द्र श्रीवास्तव के साथ हुआ। वाहन संख्या यू.पी. 51 ए.टी.-7061 डबल डेकर स्लीपर बस और यू.पी. 51 ए.टी.-6641 डबल डेकर स्लीपर जो अलग-अलग वाहन स्वामियों के हैं ने फर्जी तरीके से आर.टी.ओ. कार्यालय में किरायेदारी का पता दे दिया। दोनों बसों की जब जांच हुई और महेन्द्रश्रीवास्तव के घर पर नोटिस पहुंची तो महेन्द्र श्रीवास्तव के होश उड़ गये कि जब उन्होने किसी को किराये पर रखा ही नहीं तो नोटिस उनके घर पर क्यों आ रही है। महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने पर उन्होने आर.टी.ओ. कार्यालय से सम्पर्क कर बताया कि उनके नाम और पते का धोखे के साथ प्रयोग हुआ है, उनका पता हटा दिया जाय। महेन्द्र ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वाहन स्वामी को नोटिस दिया गया है, यदि 15 दिन के भीतर वाहन स्वामी ने स्पष्टीकरण न दिया तो पंज...

भारी बारिश में बिजली उतरने से हुई भैंस की मौत

             नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती। नगर क्षेत्र के बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर में शुक्रवार रात बारिश के दौरान जमीन में करंट उतरने से महेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी की भैंस की मौत हो गई।       ग्रामीणों ने किसी तरह से लाइनमैन जेई आदि को फोन करके बिजली कटाया नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।          लोगों द्वारा  112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया गया। उसके बाद नगर थाने को लिखित सूचना दी गई। लेखपाल महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और लोगों से जानकारी ली।          बहादुरपुर के पशु चिकित्सक राजेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचकर पीएम का कार्य किया।            महेंद्र कुमार एक गरीब तबके के किसान हैं । भैंस की मौत से उनका और उनका परिवार सदमे में है।             मौके पर अशोक यादव, ह्रदयराम यादव,राजू,भीखीराम यादव,ललित कुमार यादव,लाल जी, राजेश कुमार यादव,राम उजागिर,राम सुमेर,तिलक राम,र...