नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर में शुक्रवार रात बारिश के दौरान जमीन में करंट उतरने से महेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी की भैंस की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किसी तरह से लाइनमैन जेई आदि को फोन करके बिजली कटाया नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
लोगों द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया गया। उसके बाद नगर थाने को लिखित सूचना दी गई। लेखपाल महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और लोगों से जानकारी ली।
बहादुरपुर के पशु चिकित्सक राजेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचकर पीएम का कार्य किया।
महेंद्र कुमार एक गरीब तबके के किसान हैं । भैंस की मौत से उनका और उनका परिवार सदमे में है।
मौके पर अशोक यादव, ह्रदयराम यादव,राजू,भीखीराम यादव,ललित कुमार यादव,लाल जी, राजेश कुमार यादव,राम उजागिर,राम सुमेर,तिलक राम,राम फेर आदि लोग रहे ।
Comments
Post a Comment