बस्ती।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती की तरफ से तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन दिनांक 20.07.2023 को किया गया, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14.06.2023 से चल रहा था, प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपजिलाधिकारी बस्ती सदर महोदय श्री विनोद पांडेय जी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया, उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियो से कहा कि आज फैशन के दौर के लिए हर महिलाओ में सुंदर दिखने की चाहत रहती है इसलिए ये ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण आपको आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा संस्थान का निरीक्षण भी किया गया एवम आरसेटी द्वारा दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की सराहना भी की, सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन लखनऊ से आये श्री शील रतन गुप्ता एवम सिद्धार्थनगर से आई श्रीमती किरन मौर्य के द्वारा किया गया । इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान एस बी आई के क्षेत्रीय कार्यालय से नैमिष जी एवम यशवंत जी द्वारा प्रशिक्षुओं को एस एच जी क्रेडिट से संबंधित एवम मुद्रा लोन से संबंधित जानकारी प्रदान की ,निदेशक श्री राजीव रंजन जी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर लीड बैंक मे अधिकारी श्री आर एन मौर्य तथा शाखा प्रबंधक मेडिकल कॉलेज श्री हरीश यादव आरसेटी के संकाय श्री धीरज राय, अखिलेश स्वरूप मिश्रा एवं सहायक आशीष त्रिपाठी, मंजय सिंह एवं डी एस टी उर्मिला जी उपस्थित रही ।
Comments
Post a Comment