दिनेश कुमार पांडेय विशेष संबाददाता बस्ती
बस्ती न्यूज- 2015 में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा कलवारी में जनसभा के सम्बोधन में बस्ती में रिंग रोड बनाने की घोषना किया गया था इस परियोजना को लेकर कागजों तैयारी चल रही थी लगभग 8 वर्ष बाद यह प्रस्ताव मूल रूप में आया एन0एच0 आई0 ने भूमि अधिग्रहरण के लिए सूचना जारी कर दिया है रिंगरोड के लिए थ्री0 डी0 की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है। यानी यह तय हो गया है कि प्रथम चरण में किस कास्तकार की कितनी जमीन अधिग्रहित होगी आपत्तियों के लिए 21 दिन का समय दिया गया है इसके बाद जमीनों मूल्याकंन कर मूल्य का निर्धारण किया जायेगा बस्ती जिले के शहर से बाहर बहुप्रतिशिक्षित रिंगरोड के प्रथम चरण के निर्माण के लिए शासन द्वारा हरी झण्डी मिलने पर प्रथम फेज में शहर से 10 किलोमीटर दूर गोटवा बाजार से हड़िया चाराहे तक 22.15 किलो मीटर सदर तहसील 35 गांव के 500 किसानों की कुल 908488 हे0 भूमि अधिग्रहित होगा रिंगरोड जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की परिधि में यह गोटवा से हड़िया प्रथम फेज हड़िया से गौरा से होते गोटवा द्वितीय फेज का निर्माण होगा प्रथम द्वितीय फेज की कुल लम्बाई 42 किलोमीटर जिसकी प्रस्तावित लागत 1138.72 करोड़ रूपये फोरलेन रिंगरोड पर कार्मिशिल काम्पलेक्स भी बनाया जायेगा जिससे इस रोड पर चलने वाले यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध हो सके शहरी क्षेत्र मे यातायात का दबाव कम करने के उद्देश्य से बस्ती जिले में रिंगरोड का निर्माण कराया जा रहा है इस परियोजना से बस्ती जिले में विकास नये अवसर स्थापित होगे इस रिंगरोड के माध्यम से किसी भी मार्ग पर यात्रा सुलभ होगी।
Comments
Post a Comment