नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती। संस्कृत विषय में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है इसको लेकर संस्कृत प्रतिभा खोज की शुरुआत की गई है।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से जनपद स्तरीय संस्कृत गीत ,संस्कृत वाचन और संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे इसके अलावा श्लोक अंताक्षरी प्रतियोगिता प्रयोग इन में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त तक किया जा सकेगा डीआईओएस श्री जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा राजकीय बालिका विद्यालय बस्ती में 5 सितंबर 2023 को 10 बजे करवाई जायेगी।जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय नगर बाजार के प्राचार्य डॉ सत्य नारायण पाण्डेय को संयोजक नामित किया गया है।
संस्कृत प्रतिभा खोज को सफल बनाने के लिए डॉक्टर सत्य नारायण पांडे ने जिले के कई विद्यालयों में जाकर इसमें प्रतिभाग करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment