नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती। (13 अगस्त )बस्ती जनपद के बड़हर कला गांव में मोबाइल वाणी के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। मोबाइल से हम किस प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं और अपनी बात को उच्च अधिकारियों तक कैसे पहुंचा सकते हैं इसके बारे में गांव के लोगों को जागरूक किया गया।बस्ती मोबाइल वाणी नंबर 8929300701पर 24 घंटे निःशुल्क सुने पल पल की स्थानीय खबरें , छात्र-छात्राओं के लिए विषय वार शिक्षकों की राय, खेती किसानी पर विशेषज्ञ की राय,अन्य मनोरंजक जानकारी,स्वास्थ्य पोषण सामाजिक अधिकार ,सरकारी योजनाओं की जानकारी,आदि दी गई जिसमें ग्राम वाणी अधिकारी सनी श्रीवास्तव,आलोक श्रीवास्तव,युवक मंगल दल के अध्यक्ष सचिन कुमार गौण के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment