आई सी पी यन सिंह सोलंकी
ब्यूरोचीफ गोरखपुर
नलकूप बस्ती में कार्यरत वरिष्ठ सहायक रीना सिंह के पक्ष में प्रांतीय संगठन के प्राधिकारी खुलकर सामने आए l लखनऊ से आकर प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रथम सतयुगी सिंह की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल बस्ती से मिले उनके साथ प्रदेश मंडल और जनपद स्तर के एक दर्जन से अधिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे सभी ने एक स्वर से रीना सिंह को नया देने और अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की l कहा कि जिस तरह अधिशासी अभियंता के द्वारा महिला को देर रात्रि को फोन करके परेशान किया,और उन मामलों में भी अधिशासी अभियंता के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया जो प्रकरण समाप्त हो चुका है, से जाहिर होता है, कि साहब के द्वारा महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है l पदाधिकारीयों ने डीएम के उस निर्णय का भी स्वागत किया और धन्यवाद कहा, जिसमें उन्होंने जांच कमेटी बैठाया l पदाधिकारीयों ने कृत्य कार्यवाही से अवगत कराने को कहा l अधीक्षण अभियंता ने न्याय होने का भरोसा दिया l
वार्ता में भीमनाथ प्रांतीय संगठन मंत्री, पंकज सिंह प्रांतीय प्रचार मंत्री, मनीष यादव खंडिय अध्यक्ष,अरुण कुमार पांडे मंडल अध्यक्ष, रामनाथ संरक्षक, अशोक कुमार सिंह जनपद अध्यक्ष, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री अनिल कुमार कोषाध्यक्ष, शिवनंदन कुमार श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री, राम पारस चौधरी संगठन मंत्री और राजेश सहित अन्य मौजूद रहे l यह पहली बार है, जब महिला उत्पीड़न के मामले में संगठन ने इस तरह का रवैया अपनाया, इससे संगठन को मजबूती के साथ महिला को भी न्याय मिलने की आस जगी l वार्ता के दौरान बाहर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर से महिला उत्पीड़न को गलत बताया, और कहा कि अगर अधिशासी अभियंता दोषी हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए l
Comments
Post a Comment