Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

अवैध रूप से चल रही दर्जनों आरा मशीन जिम्मेदार साधे मौन

  गोपाल पांडेय विशेष संवाददाता - बस्ती                 बस्ती, हर्रैया क्षेत्र के दर्जनों गांव में अवैध रूप से आरा मशीन चल रही है जिम्मेदारों की उदासीनता से सभी नियमों को ताक पर रखकर दर्जनों आरा मशीन गैर कानूनी तरीके से धड़ल्ले से चल रही है वहीं हरे पेंडो की अवैध रूप से कटाई भी जारी है जिससे हरे भरे पर्यावरण का नुकसान हो रहा है वन विभाग हर वर्ष लाखों पेंड़ लगाने का दावा करता है वहीं काटे गए पेंड़ जिम्मेदारों को दिखाई नही पड़ते हैं हरियाली और पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार हर वर्ष नई योजना लाती है जगह जगह पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा के लिए किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी भी दी जाती है वहीं करीब  अवैध रूप से चल रही 1दर्जन आरा मशीन जिसमें, औरातोंदा,पिपरा काजी,मुड़ कटवा चौरहा,सुकरौली, महराजगंज,भारत नगर,आदि सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे हैं वन विभाग की तरफ से न तो इनको लाइसेंस प्राप्त है और न ही वन विभाग के नियम कानून को मानते हैं। वन क्षेत्राधिकारी हर्रैया के उदासीनता के कारण से अवैधरूप से चल रही  आरा मसीनो को रोकने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नही की जा ...

सहयोग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने पूरा किया सहयोग अध्यापक प्रशिक्षण

    नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती। (24 सितंबर)सहयोग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने 25 दिन का सहयोग योग अध्यापक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया आज रविवार को बस्ती के एक मैरिज हॉल में लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ जिसमें 35 प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक सुभाष चंद्र आर्य ,योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी ,पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष नवल किशोर ,योग प्रशिक्षक विजय वेद जी, योग प्रशिक्षिका कामना पांडे, योग प्रशिक्षिका रश्मि वरिष्ठ ,योग प्रशिक्षक राममोहन पाल जी, अध्यापक योग परीक्षा में सहयोग किया।

बेगम खैर के पूर्व प्रबंधक मोहम्मद अकरम को गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव को कब्जे में लेकर कर रही पुलिस जांच पड़ताल

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती          बस्ती 20सितंबर बस्ती जनपद के प्रमुख समाज सेवी मोहम्मद अकरम खान बल्ली पट्टी का मौत आज गोली लगने से हो गई। अकरम खान, बेगम खैर ट्रस्ट के प्रबंधक भी रहे जिन्होंने अपने जीवन में अनेकों सामाजिक कार्य किये अपने समय में ही अपने ग्राम बल्ली पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं मुशायरों का कई बार आयोजन किया और कई नामी गिरामी हस्तियों को बल्ली पट्टी में आने का निमंत्रण भी दिया मोहम्मद अकरम खान के निधन से बस्ती के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार अकरम ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।अकरम खान तमाम राजनैतिक पार्टियों के सक्रिय मेंबर भी रहे ,जिले की सभी लोगों के जुबा पर छाए रहते थे।

हरिपाल मेमोरियल‌ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

  संवाददाता ~ रानू देवी आज दिनांक 17/9/2023 को हरिपाल मेमोरियल‌ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मखौडाधाम ब्लाक परसरामपुर बस्ती में विश्वकर्मा का पूजा पंडित सुरेश चंद पांडे के द्वारा कराया गया। जिसमें प्रबन्धक अनिल कुमार दूबे, मुख्य यजमान प्रधानाचार्य सुमित्रानंदन पाठक, मुख्य लिपिक शिवनाथ वर्मा, भानु दूबे ने बड़े ही श्रद्धा भाव से विश्वकर्मा जी का पूजा हवन कर बड़े ही धूमधाम से मनाया जिसमें तमाम परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 

संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को किया गया पुरुष्कृत

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती               बस्ती। (11 सितंबर) संस्कृत प्रतिभा खोज जनपद स्तरीय परीक्षा का आयोजन सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज बस्ती के सभागार में किया गया जिसमें संस्कृत गीत , संस्कृत वाचन,संस्कृत सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता हुई ।जिसमे बड़ी संख्या में बालक ,बालिकाओं ने भाग लिया।            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद शुक्ल जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती रहे।अष्टभुजा शुक्ल समाजसेवी, रमाकांत मिश्रा   नीलम सिंह( प्रधानाचार्या )राजकीय कन्या इंटर कालेज बस्ती , डॉ सत्य नारायण पाण्डेय प्राचार्य सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय नगर बाजार बस्ती जनपद संयोजक ने सभी अतिथियों का स्वागत कर संस्कृत विषय की उपयोगिता को आवश्यक बताया। गायन में महिधर मिश्र प्रथम एवं संस्कृत वाचन में कृतिका प्रथम रही। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पे रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद शुक्ल के निधन जिले में शोक की लहर

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती बस्ती।बस्ती जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अयोध्या प्रसाद शुक्ल का मंगलवार को शाम शिवनगर तुरकिया स्थित निवास पर निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। श्री शुक्ला काफी समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार को उन्हें बस्ती सिविल बार परिसर में ले जाया गया जहां पहले से ही अधिवक्तागण मौजूद थे वहां अधिवक्तागण की तरफ से शोक सभा कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद उनका अंतिम संस्कार मूडघाट स्थित समशान घाट पर किया गया जहा उनके चाहने वालो की काफी भीड़ रही।लोग उनके निर्भीकता और बेबाकी के तमाम किस्से बता रहे थे।वास्तव में बस्ती ने एक निर्भीक ,साहसी और ईमानदार अधिवक्ता खो दिया।         इस अवसर पर आलोक शुक्ल,संतोष त्रिपाठी, अंकुर श्रीवास्तव,सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह,अखिलेश मिश्रा,नीरज कुमार पाण्डेय,दिनेश पांडेय के साथ बड़ी संख्या में आदिवक्तागण के साथ उनके चाहने वाले एकत्र रहे।

धूम धाम से शान ए गौसिया चिल्ड्रेन स्कूल नगर में मनाया गया शिक्षक दिवस

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती। 5 सितंबर 2023 को शान ए गौसिया चिल्ड्रेन स्कूल मंसूरी मार्केट नगर बाजार में टीचर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एस एम वस्तवी ने शिक्षाविद राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के व्यक्तित्व का पर चर्चा करते हुए बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो की मार्ग को प्रशस्त करने में सहायक होता है बिना गुरू के शिक्षा अधूरा होता है ऐसे महान शिक्षाविदों से हम सबको प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए प्रधानाध्यापिका आयशा इल्मी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए निरंतर आगे बढ़ाने की कामना की मौके पर वरिष्ठ अध्यापक अफसर अली ,मोहम्मद आमिर ,योगाचार्य परवेज़ अलम मंसूरी ,सना परवीन, शमशाद, परवीन ,पूजा गुप्ता ,ज्योति गुप्ता, मनीष जायसवाल सभासद विजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के बस्ती में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल ने किया कैंसर अस्पताल का शुभारंभ

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती   बस्ती ।4 सितम्बर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश मा0 आनंदीबेन पटेल द्वारा शंकुस कैंसर अस्पताल, बस्ती का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया। महामहिम के आगमन के उपरांत अस्पताल प्रशासन सहित सभी चिकित्सकों ने उनका स्वागत करते हुए शंकुस कैंसर अस्पताल में कैंसर के मरीज हेतु उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। महामहिम ने लोकार्पण के उपरांत कैंसर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा कैंसर का कारण पूछते हुए उन्हें किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपेक्षा व्यक्त की।  इस अवसर पर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बस्ती में शंकुस कैंसर अस्पताल की शाखा खुलने से यहां के मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने उपस्थित जन समूह को नशा की आदत से दूर रहने तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील किया। इस अवसर पर ...

6 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षा मित्रोें ने सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन

    नीरज कुमार पाण्डेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती । रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संघ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने सांसद हरीश द्विवेदी को उनके पैतृक गांव तेलियाजोत पहुंचकर 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि वे शिक्षा मित्रों की समस्याओं से अवगत हैं और इस विषय पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के साथ ही लोकसभा में उठाऊंगा। ज्ञापन सौंपते हुए संघ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव ने सांसद को बताया कि पिछले 22 वर्षो से शिक्षा मित्रों शिक्षण कार्य कर रहे हैं, प्रदेश के लगभग 1 लाख 50 हजार शिक्षा मित्र घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, पिछले 6 वर्षो से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है। आये दिन शिक्षा मित्रों की तनाव के कारण असामयिक मृत्यु हो रही है, ऐसे में आवश्यक है कि शिक्षा मित्रों की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाय। सांसद को सौंपे 6 सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षा मित्रोें को शिक्षक के रूप में समायोजित कर नियमित किये जाने, समायोजन प्रक्रिया पू...

आई.ए.एस दिव्या मित्तल बनी डीएम बस्ती

  बस्ती। आई.ए.एस. दिव्या मित्तल का स्थान्तरण मिर्जापुरसे बस्ती के जिलाधिकारी के पद पर हो गया है। मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं लेकिन उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ था। उनकी ज्यादातर पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई थी। 10वीं और 12वीं करने के बाद उन्होंने दिल्ली में ही बी.टेक किया और फिर आईआईएम बैंगलोर से एमबीए किया। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। उन्हें और उनके पति गगनदीप सिंह को बहुत अच्छे पैकेज पर लंदन में नौकरी मिल गई, लेकिन वह देश से प्यार करने के लिए वहां ज्यादा देर तक नहीं रह सकीं। पति-पत्नी ने इस्तीफा देने और लंदन से लौटने का फैसला किया और वही हुआ। इसके बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी। साल 2012 में उनका चयन आईपीएस में हुआ और उन्हें गुजरात कैडर मिला। आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान साल 2013 में उन्होंने फिर से आईएएस की परीक्षा दी और चयन हो गया। दिव्या के मुताबिक वह इससे पहले बरेली विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं। वह बताती है कि वह इंजीनियर बनना चाहती थी। वह बताती हैं कि उन्होंने हमेशा समाज के लिए सोचा और आज भी वह समाज की बेहतरी के लिए ह...

रामकृष्ण मठ और साधू निवास का हुआ भव्य उदघाटन

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती   बस्ती ।31अगस्त का दिन पूरे बस्ती जिले के लिए बड़ी खुशी और ऐतिहासिक दिन रहा । बेलाड़ी से ढाई किलोमीटर पिपरागौतम मार्ग पर भुवनपुर में रामकृष्ण मठ बस्ती (अयोध्या ) के प्रार्थना भवन और साधू निवास का उदघाटन स्वामी गौतमानंद जी महराज सहसंघाध्यक्ष रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन बेलुड मठ कोलकाता के कर कमलों द्वारा किया गया। बस्ती भगवान राम के गुरु वशिष्ट जी की धरा है इससे यहां मठ का निर्माण और भी सुखद है। यहां के लोगों को बहुत ही लाभ होगा।इस जगह का भाग्योदय होना क्यों न कहा जाय,भुवनपुर को लोग गैर चिरागी गांव कहते है और यहां पर कोई बड़ा काम करने के लिए लोग सौ बार सोचते है। ऐसे समय में ऐसा संभव हो सका टेमा के रहने वाले स्वर्गीय जमुना प्रसाद पाण्डेय के सुपूत्रो कृष्ण करुणाकर पांडे, प्रेम सुधाकर पांडेय, और राहुल पांडेय (बंटी पांडे )के भूमि दान से जो इन्होंने कई बीघे जमीन को रामकृष्ण मठ को निस्वार्थ भाव से दिया। इनका परिवार बेलूर मठ कोलकाता से जुड़ा हुआ है ।            इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आए हुए साधु महा...