नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती ।31अगस्त का दिन पूरे बस्ती जिले के लिए बड़ी खुशी और ऐतिहासिक दिन रहा । बेलाड़ी से ढाई किलोमीटर पिपरागौतम मार्ग पर भुवनपुर में रामकृष्ण मठ बस्ती (अयोध्या ) के प्रार्थना भवन और साधू निवास का उदघाटन स्वामी गौतमानंद जी महराज सहसंघाध्यक्ष रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन बेलुड मठ कोलकाता के कर कमलों द्वारा किया गया। बस्ती भगवान राम के गुरु वशिष्ट जी की धरा है इससे यहां मठ का निर्माण और भी सुखद है। यहां के लोगों को बहुत ही लाभ होगा।इस जगह का भाग्योदय होना क्यों न कहा जाय,भुवनपुर को लोग गैर चिरागी गांव कहते है और यहां पर कोई बड़ा काम करने के लिए लोग सौ बार सोचते है। ऐसे समय में ऐसा संभव हो सका टेमा के रहने वाले स्वर्गीय जमुना प्रसाद पाण्डेय के सुपूत्रो कृष्ण करुणाकर पांडे, प्रेम सुधाकर पांडेय, और राहुल पांडेय (बंटी पांडे )के भूमि दान से जो इन्होंने कई बीघे जमीन को रामकृष्ण मठ को निस्वार्थ भाव से दिया। इनका परिवार बेलूर मठ कोलकाता से जुड़ा हुआ है ।
इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आए हुए साधु महात्माओं ने पहुंच कर अपने विचार रखें।
सर्वप्रथम भगवान श्रीरामकृष्ण की पूजा अर्चना की गई उसके बाद श्रीरामकृष्ण की प्रार्थना भवन और साधु निवास का उदघाटन हुआ।
महात्माओं ने अपने अमृत रूपी वाणी की वर्षा से लोगों सिंचित किया। और बाद में सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर कृष्ण करुणाकर पांडेय,प्रेम सुधाकर पांडेय,राहुल पांडेय ,राकेश पांडे, राजेश पाण्डेय,नीरज कुमार पाण्डेय
लालता पाण्डेय, मनोज पाण्डेय,कृष्ण मोहन दुबे, उत्तम पाण्डेय,मोहंती दुबे,मनोज पांडेय,शिवम पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय,ज्ञानेंद्र शुक्ला , शेषमणि पाण्डेय,राम केवल सिंह,गया प्रसाद,राजेंद्र सिंह ,मनफेर सिंह ,शिव जी, स्वारथ लाल चौहान, के साथ साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं बहनें एवं बड़ी संख्या में महात्मागण और गणमान्य लोग एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment