संवाददाता ~ रानू देवी
आज दिनांक 17/9/2023 को हरिपाल मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मखौडाधाम ब्लाक परसरामपुर बस्ती में विश्वकर्मा का पूजा पंडित सुरेश चंद पांडे के द्वारा कराया गया। जिसमें प्रबन्धक अनिल कुमार दूबे, मुख्य यजमान प्रधानाचार्य सुमित्रानंदन पाठक, मुख्य लिपिक शिवनाथ वर्मा, भानु दूबे ने बड़े ही श्रद्धा भाव से विश्वकर्मा जी का पूजा हवन कर बड़े ही धूमधाम से मनाया जिसमें तमाम परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment