बेगम खैर के पूर्व प्रबंधक मोहम्मद अकरम को गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव को कब्जे में लेकर कर रही पुलिस जांच पड़ताल
नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती 20सितंबर बस्ती जनपद के प्रमुख समाज सेवी मोहम्मद अकरम खान बल्ली पट्टी का मौत आज गोली लगने से हो गई। अकरम खान, बेगम खैर ट्रस्ट के प्रबंधक भी रहे जिन्होंने अपने जीवन में अनेकों सामाजिक कार्य किये अपने समय में ही अपने ग्राम बल्ली पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं मुशायरों का कई बार आयोजन किया और कई नामी गिरामी हस्तियों को बल्ली पट्टी में आने का निमंत्रण भी दिया मोहम्मद अकरम खान के निधन से बस्ती के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार अकरम ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।अकरम खान तमाम राजनैतिक पार्टियों के सक्रिय मेंबर भी रहे ,जिले की सभी लोगों के जुबा पर छाए रहते थे।
Comments
Post a Comment