नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती। (24 सितंबर)सहयोग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने 25 दिन का सहयोग योग अध्यापक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया आज रविवार को बस्ती के एक मैरिज हॉल में लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ जिसमें 35 प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक सुभाष चंद्र आर्य ,योगाचार्य परवेज़ आलम मंसूरी ,पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष नवल किशोर ,योग प्रशिक्षक विजय वेद जी, योग प्रशिक्षिका कामना पांडे, योग प्रशिक्षिका रश्मि वरिष्ठ ,योग प्रशिक्षक राममोहन पाल जी, अध्यापक योग परीक्षा में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment