गोपाल पांडेय विशेष संवाददाता - बस्ती
बस्ती, हर्रैया क्षेत्र के दर्जनों गांव में अवैध रूप से आरा मशीन चल रही है जिम्मेदारों की उदासीनता से सभी नियमों को ताक पर रखकर दर्जनों आरा मशीन गैर कानूनी तरीके से धड़ल्ले से चल रही है वहीं हरे पेंडो की अवैध रूप से कटाई भी जारी है जिससे हरे भरे पर्यावरण का नुकसान हो रहा है वन विभाग हर वर्ष लाखों पेंड़ लगाने का दावा करता है वहीं काटे गए पेंड़ जिम्मेदारों को दिखाई नही पड़ते हैं हरियाली और पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार हर वर्ष नई योजना लाती है जगह जगह पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा के लिए किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी भी दी जाती है वहीं करीब अवैध रूप से चल रही 1दर्जन आरा मशीन जिसमें, औरातोंदा,पिपरा काजी,मुड़ कटवा चौरहा,सुकरौली, महराजगंज,भारत नगर,आदि सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे हैं वन विभाग की तरफ से न तो इनको लाइसेंस प्राप्त है और न ही वन विभाग के नियम कानून को मानते हैं।
वन क्षेत्राधिकारी हर्रैया के उदासीनता के कारण से अवैधरूप से चल रही आरा मसीनो को रोकने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है जिससे अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वाले लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैंa
Comments
Post a Comment