नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।बस्ती जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अयोध्या प्रसाद शुक्ल का मंगलवार को शाम शिवनगर तुरकिया स्थित निवास पर निधन हो गया है।
उनके निधन की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। श्री शुक्ला काफी समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार को उन्हें बस्ती सिविल बार परिसर में ले जाया गया जहां पहले से ही अधिवक्तागण मौजूद थे वहां अधिवक्तागण की तरफ से शोक सभा कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद उनका अंतिम संस्कार मूडघाट स्थित समशान घाट पर किया गया जहा उनके चाहने वालो की काफी भीड़ रही।लोग उनके निर्भीकता और बेबाकी के तमाम किस्से बता रहे थे।वास्तव में बस्ती ने एक निर्भीक ,साहसी और ईमानदार अधिवक्ता खो दिया।
इस अवसर पर आलोक शुक्ल,संतोष त्रिपाठी, अंकुर श्रीवास्तव,सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह,अखिलेश मिश्रा,नीरज कुमार पाण्डेय,दिनेश पांडेय के साथ बड़ी संख्या में आदिवक्तागण के साथ उनके चाहने वाले एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment