बहादुरपुर मंडल में नगर पंचायत नगर में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती ।शनिवार को कुदरहा, कलवारी और बहादुरपुर मंडल प्रवास के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र का जगह जगह बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठके भी हुई।
बहादुरपुर मंडल के नगर पंचायत नगर बाजार में सूर्या पब्लिक इंटर कालेज नगर में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष ने दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर सभी को संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।
स्वागत से अभिभूत होकर जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा। कार्यकर्ताओं का विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा । साथ ही पार्टी के जिले में जीत का पुराना इतिहास दोहराएगी।
2024 में एक बार पुनः नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनता हुआ देश की जनता देखना चाहती है।
इस मौके पर पूर्व विधायक रवि सोनकर ,ब्रह्मदेव यादव, बाल कृष्ण तिवारी,राना दिनेश प्रताप सिंह,परमानंद सिंह,जगदीश पाण्डेय,दिलीप शर्मा,प्रेम प्रकाश चौधरी,राना प्रदीप सिंह,नागेंद्र सिंह,राकेश पांडेय,अजय श्रीवास्तव,संजय पांडेय, मोहन्थी दूबे, दिवाकर पांडेय, डॉ मनोज सिंह, प्रदीप निषाद,मीना पाण्डेय,माधुरी सिंह,साधना सिंह,राम चंद्र चौधरी,आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment