नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती ।नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठवाभरतपुर के निवासियों ने जिलाधिकारी बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया है कि आबादी मे स्थित सरकारी देशी शराब को अन्य जगह स्थापित किया जाए।
नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक प्रभारी बहादुरपुर ने अपने ग्राम पंचायत कोठवा भरतपुर थाना नगर में प्राथमिक विद्यालय कोठवाभरतपुर से मात्र 150 मीटर पर स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान होने से विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों गांव के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी देशी शराब की दुकान मुख्य सड़क पर है इसी सड़क से रोजाना लगभग 10 से 15 गांव के लोगों का आना-जाना रहता है आए दिन रोज दारु शराब पीकर के उपद्रवी लोग सड़क पर हंगामा करते रहते हैं जिससे राहगीरों महिलाओं बच्चों प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने जिला अधिकारी बस्ती को लिखित शिकायती पत्र दिया है जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अब्दुल अहद, ईश्वरदीन, खुशीराम, मोहम्मद वसीम, ताज मोहम्मद आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment