Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

खेल महाकुंभ के लिए रजिस्ट्रेशन का किया शुभारंभ राना नागेश प्रताप सिंह

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती           बस्ती।चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज बेलाड़ी बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ 2023 के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह ने किया उन्होंने इस खेल में हर युवा को भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में सभी के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है हर युवा को बढ़-चढ़कर कर सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष रूधौली श्री विजय तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों का लाभ हर युवा को लेना चाहिए हम सभी का सौभाग्य है कि बस्ती की जनता ने ऐसा लोकप्रिय सांसद चुना है जो हर क्षेत्र में राष्ट्र के निर्माण के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं । कार्यक्रम के अगुआ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता मनोज सिंह ने सांसद खेल महाकुंभ पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा कि 2021 से माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सांसद बस्ती माननीय हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर जनपद-बस्ती का नाम रोशन कर रहा हैं जो मील का पत्थर साबित होगा हर छात्र अपने विद्या...

नही हो पा रहा है मरवटिया बाबू में रास्ते का निर्माण

  बस्ती।नगर क्षेत्र के मरवटिया बाबू में वर्षो से अथक प्रयासों के बाद भी नही हो पा रहा रास्ते का निर्माण। कई बार सीएम हेल्प लाइन से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला जबकि गलत रिपोर्ट लगा लगाकर शिकायत को बंद कर दिया गया । कई बार प्रधान से भी चक मार्ग में मिट्टी डलवाने के लिए कहा गया लेकिन उन्होने भी कोई न कोई बहाना करके बात को टाल दिया और कहते है जब नक्शे में है तब बनेगा उसे कोई रोक नही पाएगा लेकिन कब बनेगा ये नही पता ।हम नही बनवा पाएंगे कोई और प्रधान आएगा तब बनेगा लेकिन बनेगा । पूर्व प्रधान के कार्यकाल में एक बार चकमार्ग नापकर मिट्टी सरकारी बजट से पट चुका है उस पर खंडजा लगना बाकी था ।गांव के कुछ अराजक तत्वों के चलते काम रुक गया उसके बाद से कई बार प्रयास किया गया लेकिन प्रधान के न चाहने के कारण जो चक मार्ग बना था उस पर मिट्टी पड़ी थी अब उसकी कटाई चालू है। हर बार खेत जोतते समय उसको पतला किया जा रहा है चकमार्ग नक्शे में है जिसका गाटा संख्या 682/0.55 है गौड़ बिरादरी के मोहल्ले में आने जाने का एक मात्र रास्ता वही है जो की चकमार्ग के आधा जोत देने से आ...

नदी के किनारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

    बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति एक युवक का शव कुआनों नदी के तट पर बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस नें लटके हुए शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह के मुताबिक शव की पहचान संतकबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत भीटी माफी ग्राम निवासी दिलीप शर्मा पुत्र गया प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक मौके से मृतक का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चिप्स, नमकीन एवं प्लास्टिक का झोला प्राप्त हुआ। घटना की सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से मृतक दिलीप के परिजनों को दे दी गई है। मौके पर फील्ड यूनिट व मृतक के परिजन पहुंच गए हैं। परिजनों के अनुसार रविवार को परिवार में कुछ विवाद हो गया था। तभी से ही दिलीप घर से निकले हुए थे।

यू पी में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती 3 नवंबर बस्ती में आज 11:35 पर भूकंप का झटका महसूस हुआ जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और झटके का एहसास कर लोग घबरा गए ।रात्रि होने के बावजूद भी लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।गलियों और सड़कों पर भीड़ लग गई। कहीं से भी अभी तक अप्रिय घटना का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है झटका बहुत तेज था ।जिसका एहसास कई सेकंड तक होता रहा।लोग डर से सो नहीं सके।

अनायास किसी प्रकार का दबाव नहीं सहेंगे निजी विद्यालय

            रिपोर्ट - मनीष मिश्रा - लखनऊ                लखनऊ. 6 अक्टूबर 2023 को महानिदेशक-स्कूल शिक्षा के कार्यालय में हुई बैठक के उपरांत यह निर्णय लिया गया की निजी विद्यालयों के जिन सदस्यों को विद्यालय सुरक्षा मानक समिति में सम्मिलित किया गया है, एक ड्राफ्ट /मसौदा तैयार कर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करके महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा गठित कमेटी को सौंपगे।दिनांक 2 नवंबर 2023 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों दीपक मधोक अध्यक्ष पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में मुरलीधर यादव, विशाल जैन अध्यक्ष कनफेडरेशन आँफ इंडिपेंडेंट स्कूल वेस्टर्न उत्तर प्रदेश, अतुल श्रीवास्तव अध्यक्ष एसोसियेशन आँफ प्राइवेट स्कूल, श्याम पचौरी अध्यक्ष सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन, आलोक पांडे महामंत्री स्वामित्व पोषित विद्यालय प्रबंधक संघ ने गुणवत्तापरक शिक्षा, छात्रहित एवं अभिभावकों को ध्यान में रखते हुए, तथा विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी शिक्षक - शिक्षिकाओं, विद्यालय प्रशासन के लोग, प्रधानाच...

*बेदखली के आदेश के बाद भी नही हटा अवैध कब्जा*

गोपाल पाण्डेय संबादाता हर्रैया बस्ती बस्ती।हर्रैया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लबदहा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य करा लिया गया है। तहसीलदार न्यायिक हर्रैया के कब्जा बेदखली निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नही हटवाया गया तहसीलदार ने दिनांक 6 दिसम्बर 22 व 15 फरवरी 23 को बेदखली का आदेश दिए थे काफी समय बीत जाने के बाद भी अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया,न्यायालय की अवहेलना की गयी, बताया जा रहा कि ग्राम लबदहा में गाटा संख्या 149 में 0.0570हेक्टेयर के रकबे 0.006 हेक्टेयर व 156 में 0.0410हेक्टेयर के रकबे में 0.0100 हेक्टेयर पर अवैध अतिक्रमण दबंग भूमाफिया के द्वारा की गई है जिसपर तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का आदेश जारी किए निर्देश जारी होने के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही नही की गई अतिक्रमण कारी पूरे प्रशासन पर हावी होता नजर आ रहा है इतनी शिकायत के बाद भी अतिक्रमणकारी सरकारी भूमि पर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं ।।

बस्ती में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा का लोकार्पण

    नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती अवसर पर मंगलवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण कुंआनो तट के अमहट घाट पर स्थित नगर पालिका परिषद के पार्क में किया गया। भाजपा विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, आयोजक अपना दल एस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी आदि ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को आजाद कराने, कई बिखरी रियासतों को भारत से जोड़ने और गृह मंत्री के रूप में जो भूमिका निभायी देश उन्हें सदैव याद करेगा। अपना दल एस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि लम्बे समय से मण्डल मुख्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा न होने की कमी खल रही थी, लम्बे प्रयास और सहयोग से यह विशाल प्रतिमा नयी पीढी को रचनात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी। लोग पटेल जी के जीवन संघर्ष और अदम्य इच्छा शक्ति से प्रेरणा लेंगे।  सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शुक्ल, पं. सरोज मिश्र, राजेश पाल चौधरी, ने पटेल जी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य रूप से डा. एस.पी. पटेल, गीता वर्मा, विनोद भट्ट, इरफान अहमद, महेन्द्र चौधरी, महिपाल पटेल...