गोपाल पाण्डेय संबादाता हर्रैया बस्ती
बस्ती।हर्रैया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लबदहा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य करा लिया गया है।
तहसीलदार न्यायिक हर्रैया के कब्जा बेदखली निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नही हटवाया गया तहसीलदार ने दिनांक 6 दिसम्बर 22 व 15 फरवरी 23 को बेदखली का आदेश दिए थे काफी समय बीत जाने के बाद भी अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया,न्यायालय की अवहेलना की गयी, बताया जा रहा कि ग्राम लबदहा में गाटा संख्या 149 में 0.0570हेक्टेयर के रकबे 0.006 हेक्टेयर व 156 में 0.0410हेक्टेयर के रकबे में 0.0100 हेक्टेयर पर अवैध अतिक्रमण दबंग भूमाफिया के द्वारा की गई है जिसपर तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का आदेश जारी किए निर्देश जारी होने के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही नही की गई अतिक्रमण कारी पूरे प्रशासन पर हावी होता नजर आ रहा है इतनी शिकायत के बाद भी अतिक्रमणकारी सरकारी भूमि पर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं ।।
Comments
Post a Comment