नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती 3 नवंबर बस्ती में आज 11:35 पर भूकंप का झटका महसूस हुआ जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और झटके का एहसास कर लोग घबरा गए ।रात्रि होने के बावजूद भी लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।गलियों और सड़कों पर भीड़ लग गई। कहीं से भी अभी तक अप्रिय घटना का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है झटका बहुत तेज था ।जिसका एहसास कई सेकंड तक होता रहा।लोग डर से सो नहीं सके।
Comments
Post a Comment