बस्ती।नगर क्षेत्र के मरवटिया बाबू में वर्षो से अथक प्रयासों के बाद भी नही हो पा रहा रास्ते का निर्माण। कई बार सीएम हेल्प लाइन से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला जबकि गलत रिपोर्ट लगा लगाकर शिकायत को बंद कर दिया गया ।
कई बार प्रधान से भी चक मार्ग में मिट्टी डलवाने के लिए कहा गया लेकिन उन्होने भी कोई न कोई बहाना करके बात को टाल दिया और कहते है जब नक्शे में है तब बनेगा उसे कोई रोक नही पाएगा लेकिन कब बनेगा ये नही पता ।हम नही बनवा पाएंगे कोई और प्रधान आएगा तब बनेगा लेकिन बनेगा ।
पूर्व प्रधान के कार्यकाल में एक बार चकमार्ग नापकर मिट्टी सरकारी बजट से पट चुका है उस पर खंडजा लगना बाकी था ।गांव के कुछ अराजक तत्वों के चलते काम रुक गया उसके बाद से कई बार प्रयास किया गया लेकिन प्रधान के न चाहने के कारण जो चक मार्ग बना था उस पर मिट्टी पड़ी थी अब उसकी कटाई चालू है। हर बार खेत जोतते समय उसको पतला किया जा रहा है चकमार्ग नक्शे में है जिसका गाटा संख्या 682/0.55 है
गौड़ बिरादरी के मोहल्ले में आने जाने का एक मात्र रास्ता वही है जो की चकमार्ग के आधा जोत देने से आवागमन में काफी मुश्किल हो गया है।
आवागमन कम होने से चकमार्ग पर झाड़ियां उग गई है ।
ग्राम प्रधान से दवाई छिड़कने के लिए कई बार कहा गया लेकिन वो भी न करवा सकें कहते है कोई देख लेगा तो बोलेगा हमारे यहां भी छिड़कना है।
Comments
Post a Comment