Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

सौ सैय्या महिला अस्पताल पर सुविधाओं का टोटा

  गोपाल पाण्डेय संबादाता हर्रैया बस्ती बस्ती।हर्रैया में बने जिले के सबसे बड़े महिला अस्पताल में सुविधाओं कि भारी कमी है । लगभग दो वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए अस्पताल पर जैसे तैसे दस डाक्टर कि नियुक्ती कि गई पर पैरामेडिकल स्टाप नियुक्त न होने से यहां आए हुए मरीजों को असुविधाओं का समाना करना पड़ता है यहां नियुक्त दस डाक्टरों मे से इक्का दुक्का ही अस्पताल में आते है यहां अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है।  ऊंचे पदों पर बैठे जिम्मेदारों कि लापरवाही के चलते अस्पताल का संचालन सही ढंग से नही चल पा रहा है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।  ठंड के दिनों मे दूर दराज से आए हुए मरीजों को डाक्टरों का सहारा न मिलने पर प्राइवेट अस्पतालों कि शरण लेना पड़ता है अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कब चेतेंगे विभागी जिम्मेदार और कब बहुरेगा सौ सैय्या महिला अस्पताल के दिन।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का हुआ आयोजन

          नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती। आज दिनांक 30.12.2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन न्यायपंचायत महरीपुर अंतर्गत ग्राम बक्सर में स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय मरवटिया के सौजन्य से पशु चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वरुण की अध्यक्षता में नीरज कुमार पाण्डेय के द्वारा मेले का उदघाटन किया गया साथ ही साथ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की फोटो पर माल्यार्पण किया गया।       डॉ हफीज खां द्वारा पशुओं की बीमारियों पर विस्तार से चर्चा कर उपचार बताए गए।      डॉ अजय कुमार वरुण द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पशु प्रोत्साहन योजना अंतर्गत देसी पशुओं गाय साहीवाल, गिर आदि नस्लों के जानवरों पर दस से पंद्रह हजार रु दिए जायेंगे। जिले में इनकी संख्या 107 है। इस अवसर पर पशुओं की बीमारियों से बचाव के दवाई निशुल्क वितरित की गई।         इस अवसर पर अंकुर मिश्रा ,पशुमित्र संभू शुक्ला,सुधांश शुक्ला,रमेश चंद्र ,अशोक श्रीवास्तव,हौसिला प्रसाद पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद पांडेय,जगदीश प्रसाद शुक्ल,विपि...

विद्यालय में किया गया स्वेटर का वितरण

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।नगर बाजार बुधवार को शान ए गौसिया समाज सेवा समिति द्वारा ठंडी को देखते हुए शान ए गौसिया चिल्ड्रन स्कूल मंसूरी मार्केट नगर बाजार में स्वेटर वितरित किया गया ठंड से बचने के लिए बच्चों को सभासद विजय जायसवाल द्वारा आगाह किया गया मौके पर एस एम वस्तवी, अफसर अली, रवि कसौधन मनीष जायसवाल , कुन्दन कसौधन योगाचार्य परवेज़ मंसूरी , पूजा कसौधन, अल्लामा आईशा इल्मी,Aमीना परवाज़, मोहम्मद आमिर शमशाद परवीन आदि लोग मौजूद रहें।

जनपद में 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक संस्कृति उत्सव 2023 मनाया जाएगा- जिलाधिकारी

नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती बस्ती - जनपद में 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक संस्कृति उत्सव 2023 मनाया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत स्थानीय शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, लोक संगीत के गायन, वादन एवं नृत्य, एकल व समूह में प्रस्तुतीकरण करने वाले कलाकारों का संस्कृति विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण, उनके मध्य प्रतियोगिता तहसील, जिला एवं मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर तक गांव, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता तहसील मुख्यालय पर संपन्न होगी। इसके लिए संबंधित तहसीलदार को प्रभारी बनाया गया है, जिसे ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहयोग करेंगे।            उन्होंने बताया कि 1 से 5 जनवरी तक तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद मुख्यालय पर संपन्न होगी। 10 से 15 जनवरी के बीच जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता मंडल मुख्यालय पर आयोजित होगी। 20 से 21 जनवरी के बीच मंडल स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता प्रदेश की राजधानी ...

शानदार रहा नगर महोत्सव एवम शहीद मेला

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।नगर बाजार बुधवार को नगर महोत्सव एवम शहीद मेला को संध्या में भारी भीड़ उमड़ी तो देर शाम तक फाइनल मुकाबले जीतने के जद्दोजहद में खिलाड़ियों ने भी खूब पसीना बहाया। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना और कार्यक्रम संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने महोत्सव समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विभ्राट चन्द कौशिक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पूर्व श्री कौशिक ने अमर शहीद राजा उदय प्रताप सिंह और स्वाधीनता सेनानी सरयू भगत निषाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। उन्होंने इसे त्याग और बलिदान की धरती बताते हुए कहा कि यहां से मेरा बहुत पुराना नाता है। श्री कौशिक ने नगर पंचायत में एक मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में जो भी प्रस्ताव शासन में भेजा जाएगा उसे स्वीकृत कराया जाएगा। श्री चन्द ने शहीद मेला की प्रशंसा करते इसे ऐतिहासिक शुरुआत बताया। विशिष्ट अतिथि हरैया के विधायक अजय सिंह और खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि इतने कम समय में नगर पंचायत का...

खेलों में पदक विजेता 500 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी -सीएम

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि खेलों में पदक विजेता 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गयी है। आने वाले समय में 500 अन्य खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जायेंगी। मुख्यमंत्री ने शहीद सत्यवान सिंह स्पोटर्स स्टेडियम, बस्ती में आयोजित तीसरे सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें शुभकामनाए दिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा है कि ओलम्पिक एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम, विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जा रहा है।    उन्होने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र . मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में खेलो इण्डिया तथा फिट इण्डिया मूवमेन्ट प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में खेल को बढावा देने के लिए प्रत्येक जिले में एक स्टेडियम, ब्लाक में मिनी स्टेडियम तथा ओपेन जिम एवं ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाया जा रहा है। 65 हजार युवक एवं युवती मंगल दल को स्प...

भव्य नगर महोत्सव का हुआ शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखायाअपना जोर

           नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती    बस्ती।नगर महोत्सव एवं शहीद मेला का शानदार उद्घाटन हुआ। प्रदेशीय महिला कुश्ती, वालीबाल और कबड्डी के रोमांचक मैच को देखने भीड़ उमड़ पड़ी, मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने अमर शहीद राजा उदय प्रताप सिंह और स्वाधीनता सेनानी सरयू भगत निषाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक समारोह बताते हुए कहा कि नगर पंचायत नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोक सभा क्षेत्र के विकास की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए नगर में हो रहे तेजी से विकास का भी उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र ने कहा कि नगर पंचायत को सरकार की योजनाओं से जोड़ कर विकसित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल वाले विद्यालय को कायाकल्प योजना तथा दुर्गा मंदिर तालाब को वंदन योजना में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।इसके पूर्व नगर पंचायत की अध्यक्ष नीलम सिंह राना और कार्यक्रम संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस द...

नगर महोत्सव और शहीद मेला के शुभारंभ से पूर्व हवन पूजन एवं प्रभातफेरी निकाली गई

   दिनेश कुमार पाण्डेय संबदाता बस्ती     बस्ती, 17 दिसम्बर। नगर महोत्सव एवं शहीद मेला के शुभारम्भ से पूर्व आज हवन यज्ञ हु़आ और प्रभात फेरी निकाली गई। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर गायत्री परिवार की टीम ने विधि विधान से हवन कराया। नगर पंचायत स्थित एक दर्जन स्कूलों के विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों द्वारा पूरे नगर बाजार में प्रभात फेरी निकाल कर सभी को कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। घोड़ों और ऊंट सज धज कर यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे तो स्कूली बच्चे बैड की धुन पर सभी का ध्यान बरबस आकर्षित कर रहे थे। प्रभात फेरी और हवन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी आयोजकों का उत्साह बढ़ा रही थी। कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय नगर महोत्सव एवं शहीद मेला की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश स्तरीय महिला कुश्ती विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने बताया कि टीवी रियल्टी शो सुर संग्राम के विजेता मशहूर फिल्मी गायक आलोक कुमार, सारेगामापा की रनर रहीं तुषा बंकू पांड्या, विजेता गोस्वामी, विशाखा ओझा, ...

सांसद खेल महाकुंभ में ब्लाक स्तर पर सदर ब्लाक के शिवहर्ष किसान डिग्री कॉलेज में हुई खेल प्रतियोगिता

 संबदादाता दिनेश कुमार पाण्डेय   बस्ती ।रविवार को सासंद खेल महाकुंभ 2023 मे सदर ब्लाक में ब्लाक स्तर खेल प्रतियोगिता का , आयोजन शिवहर्ष किसान डिग्री कॉलेज के मैदान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती के मन्डलाआयुक्त‌ पधार कर मां सरस्वती के‌ चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया अपने अभिभाषण के द्वारा खिलाड़ियों को खेल के महत्व को समझते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दिया तथा खेल के मैदान में जाकर फीता काटकर अपने हाथों से खेल का‌ शुभारंभ किया इस अवसर पर के ‌डी सी की प्राचार्या श्रीमती पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी के‌ सत्येन्द्र सिंह आलोक पाण्डेय गजेन्द्र मणि त्रिपाठी मनोज सिंह मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार जैसवाल व्रजेश पाण्डेय व अन्य गणमान्य व्यक्ति सासंद खेल महाकुंभ के ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित रहे।