नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।नगर बाजार बुधवार को शान ए गौसिया समाज सेवा समिति द्वारा ठंडी को देखते हुए शान ए गौसिया चिल्ड्रन स्कूल मंसूरी मार्केट नगर बाजार में स्वेटर वितरित किया गया ठंड से बचने के लिए बच्चों को सभासद विजय जायसवाल द्वारा आगाह किया गया मौके पर एस एम वस्तवी, अफसर अली, रवि कसौधन मनीष जायसवाल , कुन्दन कसौधन योगाचार्य परवेज़ मंसूरी , पूजा कसौधन, अल्लामा आईशा इल्मी,Aमीना परवाज़, मोहम्मद आमिर शमशाद परवीन आदि लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment