नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती। आज दिनांक 30.12.2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन न्यायपंचायत महरीपुर अंतर्गत
ग्राम बक्सर में स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय मरवटिया के सौजन्य से पशु चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वरुण की अध्यक्षता में नीरज कुमार पाण्डेय के द्वारा मेले का उदघाटन किया गया साथ ही साथ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की फोटो पर माल्यार्पण किया गया।
डॉ हफीज खां द्वारा पशुओं की बीमारियों पर विस्तार से चर्चा कर उपचार बताए गए।
डॉ अजय कुमार वरुण द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पशु
प्रोत्साहन योजना अंतर्गत देसी पशुओं गाय साहीवाल, गिर आदि नस्लों के जानवरों पर दस से पंद्रह हजार रु दिए जायेंगे। जिले में इनकी संख्या 107 है। इस अवसर पर पशुओं की बीमारियों से बचाव के दवाई निशुल्क वितरित की गई।
इस अवसर पर अंकुर मिश्रा ,पशुमित्र संभू शुक्ला,सुधांश शुक्ला,रमेश चंद्र ,अशोक श्रीवास्तव,हौसिला प्रसाद पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद पांडेय,जगदीश प्रसाद शुक्ल,विपिन पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय अखिल भारतीय हिंदू गौरव प्रदेश उपाध्यक्ष आदि पशुपालक एवं ग्रामीण रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment