गोपाल पाण्डेय संबादाता हर्रैया बस्ती
बस्ती।हर्रैया में बने जिले के सबसे बड़े महिला अस्पताल में सुविधाओं कि भारी कमी है ।
लगभग दो वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुए अस्पताल पर जैसे तैसे दस डाक्टर कि नियुक्ती कि गई पर पैरामेडिकल स्टाप नियुक्त न होने से यहां आए हुए मरीजों को असुविधाओं का समाना करना पड़ता है यहां नियुक्त दस डाक्टरों मे से इक्का दुक्का ही अस्पताल में आते है यहां अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है।
ऊंचे पदों पर बैठे जिम्मेदारों कि लापरवाही के चलते अस्पताल का संचालन सही ढंग से नही चल पा रहा है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
ठंड के दिनों मे दूर दराज से आए हुए मरीजों को डाक्टरों का सहारा न मिलने पर प्राइवेट अस्पतालों कि शरण लेना पड़ता है अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कब चेतेंगे विभागी जिम्मेदार और कब बहुरेगा सौ सैय्या महिला अस्पताल के दिन।
Comments
Post a Comment