Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

कुष्ठ से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में नहीं होता कुष्ठ रोग : डॉ मनोज सिंह

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती। कुष्ठ से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में नहीं होता है कुष्ठ रोग परंतु कुष्ठ रोगी को नियमित जांचों दवा करना चाहिए जिससे इस भयंकर रोग पर काबू पाया जा सके उक्त विचार कप्तानगंज ब्लाक के केवटली गांव में मंगलवार को दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर आयोजित एक सेमिनार में भाजपा नेता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हेगसेंन रोग का इलाज समय से नहीं किया जाता है तो यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस बीमारी का सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा एवं दवा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने इसे असाध्य रोग न कहते हुए परिवार एवं समाज को साथ रहने की अपील के साथ-साथ गांव के सम्मानित जनों से कहा कि कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को यदि गांव समाज देखभाल उपलब्ध नहीं करता है तो हर गांव तक फैले हुए दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगियो अथवा मुझ से संपर्क करके उनको मेरे पास भेजें उनको दवा एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम व संचालक पंकज कुमार ने किया कार्यक्रम में राजेंद्र यादव, सतीश,...

हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

   नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती   बस्ती।नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवम संस्थाओं के द्वारा धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा बक्सर में प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने झंडा फहराया इस अवसर पर  मुकेश सिंह,अदीप कुमार,राज कमल,दीपक यादव,अशोक पांडे, जय प्रकाश शुक्ला ,चंद्र प्रकाश शर्मा,आदि लोग रहे उपस्थितl  गुलशन एवरग्रीन जूनियर हाईस्कूल बक्सर में भूतपूर्व प्रधान गया प्रसाद ने झंडा रोहण किया इस इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अख्तर हुसैन प्रधानाचार्य नीरज पांडेय ,दिनेश पाण्डेय , महादेव यादव समाजवादी नेता,मोहम्मद सफात,रामफल,फरीदा अंसारी,चक्रदेव सिंह अशरफ अली विशाल कुमार पूजा पांडे, शालिनी वर्मा,सरिता आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत,स्वागत गीत,सरस्वती वंदना,के साथ साथ कैसेट प्ले पर दिव्या,मानस, लवकुश, श्रेया, इकरा, तसनीम, वसीमा,मरियम, अलीजा,अलीशा, उम्मे हबीबा,अर्शलान, और आयत ने अपना हुनर दिखाया।

राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत शांति दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा निकाली गई रैली

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के आदेशानुसार ग्राम रमवापुर पाठक में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शांति दिवस रैली बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक समन्वयक मोहम्मद आरिफ व समाजसेवी राम रईस पाठक और ओमप्रकाश पांडे के साथ लगभग 50 युवाओं ने रैली में प्रतिभाग किया और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के बारे में राम रईस पाठक ने प्रकाश डाला और बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरित किया।      उन्होंने बताया की कैसे स्वामी जी का जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है, कैसे हम उनके जीवन को समझकर आगे बढ़ सकते है। स्वामी जी ने अल्पायु में ही शिक्षा, भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता के विभिन्न आयामों एवं क्षेत्रों में जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं वो अपने आप में एक अदभुत उदाहरण है।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कर्त्तव्यनिष्ठ डाकिया को किया गया सम्मानित

        नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती      बस्ती। (12 जनवरी )दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइंस कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में युवा डाकिया प्रदीप गिरी को किया गया सम्मानित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भाजपा नेता डॉ मनोज सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है ,आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं, पर व्यापक विचार डालते हुए कहा कि देश के युवाओं को ईमानदारी से उनके बताए रास्ते पर चलना होगा भारत विश्व गुरु बनने के लिए धीरे-धीरे मार्ग प्रशस्त कर रहा है जल्द ही भारत के युवाओं की डंका पूरी दुनिया में बजेगा उन्होंने भारतीय डाक विभाग के डाकिया प्रदीप गिरी के मेहनत और समयबद्धता, लग्न की तारीफ करते हुए स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार करने के लिए सम्मान देना गौरव की बात है ,स्वामी जी के बताएं रास्ते पर चल रहे क्षेत्रीय डाकिया (पोस्टमैन) प्रदीप गिरी को अंगवस्त्र, डायरी देकर सम्मानित किया गया। कार...

थाना नगर पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम बस्ती के संयुक्त कार्यवाही से नगर बाजार में हुई चोरी का सफल अनावरण, माल सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार!

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती। दिनांक 11.01.2024 को थाना नगर पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम बस्ती के संयुक्त कार्यवाही से नगर बाजार में हुई चोरी के सम्बन्धित मु0अ0सं0 07/2024 धारा 457/380/411/427 आईपीसी थाना नगर में सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये दो अभियुक्तगण 1. दुर्गेश उर्फ डुग्गी पुत्र राम साकिन फुलवरिया थाना नगर जनपद बस्ती 2. फकरूद्दीन पुत्र सिकन्दर साकिन मालीटोला (नगर खास) थाना नगर जनपद बस्ती को राजकोट तिराहा नगर बाजार से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी का समय व स्थानः राजकोट तिराहा नगर बाजार समय करीब 11.10 बजे, बरामदगी का विवरणः 48047/- रूपया, एक अदद लोहे का ब्लेड़ लोहा काटने वाला, 1 अदद मॉनीटर संक्षिप्त विवरणः कौशल गुप्ता पुत्र सम्पत्त गुप्ता साकिन नगर बाजार थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि 04/05.01.2024 की रात को हमारी दुकान का ताला तोड़ कर बोरे में रखा दो लाख पचास हजार रूपया मय कैमरा व डीवीआर चुरा लिया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/2024 धा...

पुस्तक मेले में बच्चों नें खरीदी खेल कहानियों की किताबें

नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती: जिले के टाउन क्लब में युवा विकास समिति और नेशनल बुक ट्रस्ट भारत सरकार द्वारा लगाया पुस्तक मेला हर आयु वर्ग के पाठकों को लुभा रहा है। एक स्थान पर विविध विषयों की पुस्तकें उपलब्ध करा रहे पुस्तक मेले में दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रही। वहीँ राजकीय कन्या इंटर कालेज, खैर इंटर कालेज और राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती के सैकड़ों बच्चों नें बुक स्टाल पर विजिट कर अपने जरुरत की किताबें क्रय की। पुस्तक मेले के संरक्षक डॉ. नवीन सिंह नें बताया की बस्ती पुस्तक मेले में साहित्य तो अपनी जगह है ही, लेकिन इस बार बहुत कुछ नया लेकर आया है। बस्ती पुस्तक मेले बच्चों और नवयुवाओं के लिए नयी उपयोगी और प्रेरक सामग्री है। नयी तरह के पोस्टर, कार्ड्स और वैज्ञानिक उपकरण बच्चों के साथ बड़ों को भी आकर्षित कर रहे हैं। पुस्तक मेले में युवाओं को मानों किताबों का खजाना मिल गया है। क्राइम, रोमांस, फिक्शन, नॉन फिक्शन, क्लासिक आदि जॉनर में यहां हजारों किताबें हैं। इस पुस्‍तक मेले में बड़ी संख्‍या में युवा पहुंच रहे हैं। किशोर और बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ किताबें खरीदने के ल...

बस्ती मे नए कानून को लेकर ट्रक एवं बस चालक और ट्रांसपोर्ट वाले कर रहे हड़ताल

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती । केन्द्र सरकार के द्वारा लाये जा रहे नये मोटर वाहन कानून का देशभर में विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में ट्रक चालकों ने हाइवे जाम कर नये कानून का विरोध किया। बस्ती में सोमवार को फुटहिया चौराहे पर घण्टों लम्बा जाम लगा रहा। उप जिलाधिकारी गुलाबचंद थाना अध्यक्ष नगर संतोष कुमार, सीओ कलवारी पूरी नगर पुलिस टीम के साथ शुरू से लेकर अंत तक मौके पर डटे रहे, सीओ सिटी ,सीओ हरैया सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालकों के साथ शांतिपूर्ण वार्ता के बाद यातायात सामान्य कराया। ट्रक चालकों का कहना है कि नया कानून हिटलरशाही का दस्तावेज है। कानून सख्त नही होना चाहिये, बल्कि ऐसी सजा का प्रावधान होना चाहिये जिसमें सुधार की गुंजाइश हो। हिट एण्ड रन केस में जिस ड्राइवर को 10 साल की सजा मिलेगी उसका परिवार बरबाद हो जयेगा। जबकि एक्सीडेन्ट का कारण सिर्फ चालक की लापरवाही नही होती बल्कि खराब सड़कें, जानवरों का सामने आ जाना, यात्री या वाहन चालकों की लापरवाही, यांत्रिक खराबी और खराब मौसूम भी इसका जिम्मेदार है। आपको बताद दें मोदी सरकार एक ऐसा...