नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती । केन्द्र सरकार के द्वारा लाये जा रहे नये मोटर वाहन कानून का देशभर में विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में ट्रक चालकों ने हाइवे जाम कर नये कानून का विरोध किया। बस्ती में सोमवार को फुटहिया चौराहे पर घण्टों लम्बा जाम लगा रहा। उप जिलाधिकारी गुलाबचंद थाना अध्यक्ष नगर संतोष कुमार, सीओ कलवारी पूरी नगर पुलिस टीम के साथ शुरू से लेकर अंत तक मौके पर डटे रहे, सीओ सिटी ,सीओ हरैया सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालकों के साथ शांतिपूर्ण वार्ता के बाद यातायात सामान्य कराया।
ट्रक चालकों का कहना है कि नया कानून हिटलरशाही का दस्तावेज है। कानून सख्त नही होना चाहिये, बल्कि ऐसी सजा का प्रावधान होना चाहिये जिसमें सुधार की गुंजाइश हो। हिट एण्ड रन केस में जिस ड्राइवर को 10 साल की सजा मिलेगी उसका परिवार बरबाद हो जयेगा। जबकि एक्सीडेन्ट का कारण सिर्फ चालक की लापरवाही नही होती बल्कि खराब सड़कें, जानवरों का सामने आ जाना, यात्री या वाहन चालकों की लापरवाही, यांत्रिक खराबी और खराब मौसूम भी इसका जिम्मेदार है। आपको बताद दें मोदी सरकार एक ऐसा मोटर कानून लेकर आ रही है जिसमे हिट एण्ड रन मामले में वाहन चालक पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। यदि चालक मौके पर रूककर घायल के इलाज का प्रबंध करवाता है या पुलिस तथा एम्बुलेंस के आने तक रूका रहता तो उसे सजा में कुछ राहत मिल सकती है। नये कानून के साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। खबर है कि भारी वाहनों के चालक बड़ी संख्या में नौकरियां छोड़ रहे हैं। ऐसे में परिवहन उद्योग में हाहाकार मचा है। यदि सरकार इस कानून को वापस नही लेती है तो देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ने वाला है।
Comments
Post a Comment