नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के आदेशानुसार ग्राम रमवापुर पाठक में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शांति दिवस रैली बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक समन्वयक मोहम्मद आरिफ व समाजसेवी राम रईस पाठक और ओमप्रकाश पांडे के साथ लगभग 50 युवाओं ने रैली में प्रतिभाग किया और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के बारे में राम रईस पाठक ने प्रकाश डाला और बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया की कैसे स्वामी जी का जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है, कैसे हम उनके जीवन को समझकर आगे बढ़ सकते है। स्वामी जी ने अल्पायु में ही शिक्षा, भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता के विभिन्न आयामों एवं क्षेत्रों में जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं वो अपने आप में एक अदभुत उदाहरण है।
Comments
Post a Comment