नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती।नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवम संस्थाओं के द्वारा धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा बक्सर में प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने झंडा फहराया इस अवसर पर मुकेश सिंह,अदीप कुमार,राज कमल,दीपक यादव,अशोक पांडे, जय प्रकाश शुक्ला ,चंद्र प्रकाश शर्मा,आदि लोग रहे उपस्थितl
गुलशन एवरग्रीन जूनियर हाईस्कूल बक्सर में भूतपूर्व प्रधान गया प्रसाद ने झंडा रोहण किया इस इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अख्तर हुसैन प्रधानाचार्य नीरज पांडेय ,दिनेश पाण्डेय , महादेव यादव समाजवादी नेता,मोहम्मद सफात,रामफल,फरीदा अंसारी,चक्रदेव सिंह अशरफ अली विशाल कुमार पूजा पांडे, शालिनी वर्मा,सरिता आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत,स्वागत गीत,सरस्वती वंदना,के साथ साथ कैसेट प्ले पर दिव्या,मानस, लवकुश, श्रेया, इकरा, तसनीम, वसीमा,मरियम, अलीजा,अलीशा, उम्मे हबीबा,अर्शलान, और आयत ने अपना हुनर दिखाया।
Comments
Post a Comment