नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती। कुष्ठ से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में नहीं होता है कुष्ठ रोग परंतु कुष्ठ रोगी को नियमित जांचों दवा करना चाहिए जिससे इस भयंकर रोग पर काबू पाया जा सके उक्त विचार कप्तानगंज ब्लाक के केवटली गांव में मंगलवार को दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर आयोजित एक सेमिनार में भाजपा नेता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हेगसेंन रोग का इलाज समय से नहीं किया जाता है तो यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस बीमारी का सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा एवं दवा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने इसे असाध्य रोग न कहते हुए परिवार एवं समाज को साथ रहने की अपील के साथ-साथ गांव के सम्मानित जनों से कहा कि कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को यदि गांव समाज देखभाल उपलब्ध नहीं करता है तो हर गांव तक फैले हुए दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगियो अथवा मुझ से संपर्क करके उनको मेरे पास भेजें उनको दवा एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम व संचालक पंकज कुमार ने किया कार्यक्रम में राजेंद्र यादव, सतीश, ब्रह्मदेव, खुर्शीद भाई, राजमणि, सत्येंद्र कुमार, बृजेंद्र नाथ, लव कुश, बहन रीना, संगीता, सुलोचना सहित दर्जनों लोग थे।
Comments
Post a Comment