Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

महिलाओं को बराबर का अधिकार भी मिलना जरूरी: वीना सिंह

 नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत इस साल के थीम इन्वेस्ट इन वीमेन एक्सलेरेट प्रोग्रेस यानी महिलाओं में निवेश करें और प्रगति में तेजी लाएं विषय पर एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला, सेमिनार और डाक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब बस्ती में विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली और युवा विकास समिति के तत्वाधान में किया गया। जिसमें इनमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान हुआ, तो वहीं ट्रेनिंग कार्यशाला, सेमीनार और डाक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग के जरिये से महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन को लेकर विचार-विमर्श हुआ।  इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल कल्याण अधिकारी वीना सिंह नें कहा की ने कहा कि गांवों में किसान महिलाएं पुरुषों की ही तरह कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसलिए उन्हें बराबर का अधिकार भी मिलना जरूरी है। अब बैंक खाते से लेकर जमीन पर अधिकार में उनका नाम दर्ज होता है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के संपत्ति में अधिकार की शुरुआत हुई है। यूनियन बैंक ऑफ़ इं...

भूस्वामियों को सांसद ने सौंपा मुआवजे का चेक

              नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती । सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों से केंद्र सरकार की पहल पर बस्ती में बन रहे रिंग रोड परियोजना के निर्माण से प्रभावित 54 गाँव के भू-स्वामियों को सांसद हरीश द्विवेदी ने उनके भूमि का मुआवजा चेक के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि रिंग रोड (फोरलेन) परियोजना की कुल लम्बाई 22.150 किमी. तथा परियोजना की लागत 1138.72 करोड. है। इस कार्य में योगदान देने वाले किसानों तथा एसएलओ टीम को उन्होने बधाई दिया और कहा कि रिंग रोड बनने से जिले का विकास तेजी से होगा तथा रोजगार का अवसर भी प्राप्त होंगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, एसडीएम गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी रमेश यादव सहित किसानगण उपस्थित रहें।

A to z फार्मा और मेडिकल स्टोर का हुआ भव्य उदघाटन

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती           बस्ती।नगर क्षेत्र के बक्सर में मेडिकल स्टोर का शुक्रवार को शुभारंभ फीता काट कर डॉ निजाम की मां ने किया।      इस अवसर डॉ जावेद, डॉ जाकिर अहमद,डाक्टर जवाहर गुप्ता,अख्तर हुसैन,मोबीन अहमद,खैरात अली, मोहम्मद कादिर , एजाज अहमद,मोहम्मद शाहिद,मुनौवर अली,मोहम्मद समीम,मोहम्मद सहबाज, मोहम्मद मोइनुद्दीन,फरीदा अंसारी,के साथ साथ ग्राम पंचायत बक्सर और क्षेत्र के संभ्रांत लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नगर पंचायत नगर में विवेकाधीन कोटा का किया गया स्थापना

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।नगर पंचायत नगर देश की पहली ऐसी नगर पंचायत बन गई है जहां नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष स्थापित किया गया है। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने सरकार से प्रतिमाह मिलने वाले पंद्रह हजार रुपए शिष्टाचार व्यय को दुर्घटना पीड़ितों और जरूरतमंदों के सहायतार्थ खर्च करने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत कार्यालय पर आज इस योजना का उद्घाटन करते हुए नीलम सिंह राना ने बताया कि अब क्षेत्र में दुर्घटना में घायल पीड़ितों तथा असहायों को इस कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि बहादुरपुर की प्रमुख रहते हुए उन्होंने ब्लाक प्रमुख विवेकाधीन कोष स्थापित कर गरीबों को लाभान्वित किया था । नीलम सिंह राना ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक नगर में विवेकाधीन कोष का खाता खोल दिया गया है और शिष्टाचार व्यय के धन का चेक सीधे बैंक में जमा होगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को चेक द्वारा ही अहेतुक सहायता दी जाएगी, इसमें नकद लेनदेन नही होने से पारदर्शिता बनी रहेगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख चुन...