नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती । सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों से केंद्र सरकार की पहल पर बस्ती में बन रहे रिंग रोड परियोजना के निर्माण से प्रभावित 54 गाँव के भू-स्वामियों को सांसद हरीश द्विवेदी ने उनके भूमि का मुआवजा चेक के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि रिंग रोड (फोरलेन) परियोजना की कुल लम्बाई 22.150 किमी. तथा परियोजना की लागत 1138.72 करोड. है। इस कार्य में योगदान देने वाले किसानों तथा एसएलओ टीम को उन्होने बधाई दिया और कहा कि रिंग रोड बनने से जिले का विकास तेजी से होगा तथा रोजगार का अवसर भी प्राप्त होंगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, एसडीएम गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी रमेश यादव सहित किसानगण उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment