Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

बस्ती रेलवे स्टेशन पर सात ट्रेन और रूकेगी

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  उप्र बस्ती रेलवे स्टेशन पर सात ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इन ट्रेनों के ठहराव से बस्ती सहित संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और गोंडा के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वालों को लंबी दूरी के सफर में काफी सुविधा होगी। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद हरीश द्विवेदी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां मौजूद रेलवे के अधिकारियों से बात की। व्यस्तता के कारण वह वहां से चले गए। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं व रेलवे के अधिकारियों ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली डेली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस्ती रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य मार्ग पर होने के कारण इस रूट से काफी संख्या में लंबी दूरी की ट्रेनों का गुजर होता है। उनमें से काफी ट्रेनें रन-थ्रू यहां से गुजर जाती हैं, इन ट्रेनों का लाभ स्थानीय यात्रियों को नहीं मिल पाता है। सांसद हरीश द्विवेदी की ओर से रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई थी। छह ट्रेनों को रोकने के लिए मंत्रालय ने हरी झं...

गोरखपुर में संपन्न हुआ पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम

दिनेश पाण्डेय, विशेष संवाददाता  सीआरसी गोरखपुर के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में आज पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम का  शुभारंभ जहां बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुल सचिव डॉ शांतनु रस्तोगी की उपस्थिति में हुआ था तो कार्यक्रम का समापन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव अतुल बाजपेई की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में  राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ जिनमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ कमलाकांत पांडे, सदस्य  केंद्रीय सलाहकार बोर्ड, सामाजिक न्याय और अधिकारिता  मंत्रालय,  भारत सरकार, डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, विशेष शिक्षा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ किशोर एच  माने, एसोसिएट प्रोफेसर, विशेष शिक्षा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,  डॉ राजमणि पाल, निदेशक, सीआरसी छतरपुर, डॉ आलोक उपाध्याय, इग्नू दिल्ली, डॉ सूरज सिंह, लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली, श्री नीरज मधुकर, सीआरसी छतरपुर, डॉ शीलू कच्छप, सहायक अध्यापक केंद्रीय विश्वविद्या...

महिला दिवस पर नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन सम्पन्न

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बस्ती द्वारा विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम कोठवा भरतपुर एवं विकासखंड बस्ती सदर के ग्राम बक्सर में महिला दिवस एवं नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से “नारी शक्ति फिटनेस रन “नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 500 मीटर दौड़ कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 30 युवा वर्ग की बालिकाओं ने 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजई प्रथम स्थान पर शिवानी त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर रोशनी कुमारी और तृतीय स्थान पर कामिनी पांडे ने स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से टी-शर्ट और कैप से सम्मानित किया गया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।नेहरू युवा केन्द्र समय समय पर युवाओं को सशक्तिकरण और प्रेरणा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम करते रहते है।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बेलाड़ी चौराहे पर शिव मंदिर के पास हुआ विशाल भंडारा

    नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती       बस्ती,8 मार्च।महाशिवरात्रि का पावन पर्व शिव भक्तों को एक विशेष ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है।लोग शिवालयों में जाकर अपने आराध्य भगवान शिव, माता पार्वती,विध्नहर्ता गणेश और नंदी सहित सभी देवताओं की पूजा अर्चना की।        बस्ती जिले के बाबा भदेश्वरनाथ की महिमा अपरम्पार है यहां दूर दूर से आकर लाखों लोगों जल चढ़ायाऔर पूजा अर्चना की।      इसी क्रम भक्तों ने बेलाड़ी चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें राज रोड लाइट ,प्रिटिंग प्रेस के साथ चंद्रप्रकाश शर्मा,महेंद्र शर्मा, शत्रुहन,ज्ञानेंद्र शुक्ला समेत सकड़ों लोग रहे सम्मलित।

नगर पंचायत नगर में सिटीजन चार्टर लागू

   नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती, 06 मार्च। आज से नगर पंचायत नगर में सिटिजन चार्टर लागू हो गया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने इसका विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि अब नगर पंचायत सम्बन्धी कार्यों और शिकायतों के निस्तारण के दिवस निश्चित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह नागरिक सुविधाओं का घोषणा पत्र है जिसका लाभ आम आदमी को मिलेगा। श्रीमती राना ने कहा कि आवेदन पत्रों और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएंगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नागरिक अधिकारों को बढ़ाना लोकतंत्र का सम्मान है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद की पवित्र भूमि नगर पंचायत नगर को देश के नक्शे पर स्थापित करना हम सभी का दायित्व है। श्री राना ने इसे विकसित भारत संकल्प यात्रा की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। इस अवसर पर सभासद संजय सोनकर, विजय जायसवाल, राजेश पाण्डेय, राजकुमार चौधरी,राम सजन यादव, नियाज़ अहमद, बिंदूलाल, तुलसीराम, अखिलेश यादव, विजय सहनी, दिनेश चौरसिया, बिरेंद्र कुमार, यशराज के० के०,संदीप कुमार, सत्यराम निषाद, देवेश...

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और गेट अप फाउंडेशन की तरफ से मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित।

  नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती  बस्ती। जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राए जिन्हे हाई स्कूल,इंटरमीडिएट परीक्षा – 2023 में 79% से ऊपर मार्क्स प्राप्त किए हैं, उनको एन आर होटल बस्ती में सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी ने लगभग 55 बच्चों को शील्ड, सर्टिफिकेट और कैश प्राइज के साथ सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डाo मुनव्वर हुसेन, कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा और जो बच्चे सम्मानित किए गए हैं उनके साथ कम्युनिकेशन(संचार निरंतरता ) बना रहेगा। कोशिश यह रहेगी उनको आगे चलकर पढ़ाई में स्कॉलरशिप,कोचिंग, और सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की मदद से उन्हें कामियाबी दिलाई जा सके ,वरिष्ठ पत्रकार जनाब मजहर आजाद साहब, डॉ. ए.आर. खान साहब ,श्रीमती मुस्लिमा खातून प्रधानाचार्या बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज जनाब वसीम अहमद, हलीम सर, भाजपा और उसके अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी जनाब आलम चौधरी , गुलाब अहमद रियाजुल हसन, मुबीन, शकील अहमद, अरशद अली , रब्बानी साहब, अंसारी सर, भारतीय ज...