दिनेश पाण्डेय, विशेष संवाददाता
सीआरसी गोरखपुर के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में आज पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जहां बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुल सचिव डॉ शांतनु रस्तोगी की उपस्थिति में हुआ था तो कार्यक्रम का समापन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव अतुल बाजपेई की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ जिनमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ कमलाकांत पांडे, सदस्य केंद्रीय सलाहकार बोर्ड, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, विशेष शिक्षा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ किशोर एच माने, एसोसिएट प्रोफेसर, विशेष शिक्षा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ राजमणि पाल, निदेशक, सीआरसी छतरपुर, डॉ आलोक उपाध्याय, इग्नू दिल्ली, डॉ सूरज सिंह, लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली, श्री नीरज मधुकर, सीआरसी छतरपुर, डॉ शीलू कच्छप, सहायक अध्यापक केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज, डॉ विनोद केन, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून, डॉ विनय सिंह, प्रोफेसर एनसीईआरटी, दिल्ली, प्रो अनुभूति दुबे, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, डॉ दुर्गेश नंदिनी, निदेशक (इंडिपेंडेंट) आरईसी लिमिटेड जैसी प्रमुख हस्तियां उपस्थिति रही। वक्तागणों ने विशेष शिक्षा के क्षेत्र में संकाय सदस्य विकास कार्यक्रम के महत्व, उपयोगिता और संकाय सदस्यों के विकास की संभावना पर अपना विचार व्यक्त किया। वक्तागणों ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशिक्षण ले रहे संकाय सदस्यों को अपने संस्थानों में जाकर नई तकनीकी, नई जानकारी और नई विधियों को लागू करना चाहिए। इस अवसर सीआरसी-गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहाकि संकाय विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हमारे टीम अप्रोच को दर्शाता है तथा हमें उम्मीद है कि इस संकाय विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी कम से कम पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों तक हमारी पहुंच को सुनिश्चित करेंगे तथा दिव्यांगजनों को सीआरसी गोरखपुर की सीमाएं ले पाने में मददगार साबित होंगे।बता दें भारतीय पुनर्वास परिषद से अनुमोदित यह कार्यक्रम पांच दिन से चल रहा था। जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के लिए सीआरसी गोरखपुर ने रहने और खाने की व्यवस्था किया था। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment