नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती, 06 मार्च। आज से नगर पंचायत नगर में सिटिजन चार्टर लागू हो गया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने इसका विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि अब नगर पंचायत सम्बन्धी कार्यों और शिकायतों के निस्तारण के दिवस निश्चित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह नागरिक सुविधाओं का घोषणा पत्र है जिसका लाभ आम आदमी को मिलेगा।
श्रीमती राना ने कहा कि आवेदन पत्रों और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएंगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नागरिक अधिकारों को बढ़ाना लोकतंत्र का सम्मान है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद की पवित्र भूमि नगर पंचायत नगर को देश के नक्शे पर स्थापित करना हम सभी का दायित्व है। श्री राना ने इसे विकसित भारत संकल्प यात्रा की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
इस अवसर पर सभासद संजय सोनकर, विजय जायसवाल, राजेश पाण्डेय, राजकुमार चौधरी,राम सजन यादव, नियाज़ अहमद, बिंदूलाल, तुलसीराम, अखिलेश यादव, विजय सहनी, दिनेश चौरसिया, बिरेंद्र कुमार, यशराज के० के०,संदीप कुमार, सत्यराम निषाद, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, भाजपा नेता डा अनिल श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, राकेश पाण्डेय, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, देवेश धर द्विवेदी, दिलीप शर्मा, शतीश मिश्रा,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment