नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती,8 मार्च।महाशिवरात्रि का पावन पर्व शिव भक्तों को एक विशेष ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है।लोग शिवालयों में जाकर अपने आराध्य भगवान शिव, माता पार्वती,विध्नहर्ता गणेश और नंदी सहित सभी देवताओं की पूजा अर्चना की।
बस्ती जिले के बाबा भदेश्वरनाथ की महिमा अपरम्पार है यहां दूर दूर से आकर लाखों लोगों जल चढ़ायाऔर पूजा अर्चना की।
इसी क्रम भक्तों ने बेलाड़ी चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें राज रोड लाइट ,प्रिटिंग प्रेस के साथ चंद्रप्रकाश शर्मा,महेंद्र शर्मा, शत्रुहन,ज्ञानेंद्र शुक्ला समेत सकड़ों लोग रहे सम्मलित।
Comments
Post a Comment