नीरज कुमार पाण्डेय जिला संवादाता बस्ती
बस्ती । नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड न0 7 वशिष्ठ नगर ( हरनखा ) दुर्गा मंदिर के प्रांगण में योग दिवस मनाया गया।बताते चले जब से नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्ष पद श्रीमती नीलम सिंह राना ने कार्य भार संभाला है उसके बाद से स्वच्छ नगर पंचायत, स्वस्थ्य नगर पंचायत की सम्मानित जनता के लिए माह के द्वितीय मंगलवार को योग दिवस रूप मे मनाया जाता है। जिसमे योग्य शिक्षकों द्वारा लोगो को योग सिखाया जाता है। योग शिक्षक परवेज आलम मंसूरी ने सूर्य नमस्कार से योग शुरु किया जिसमे कई प्रकार के बीमारियों को योगासन से ठीक किया जा सकता है जैसे बैक पेन, सर्वाइकल दर्द,पाचन तंत्र,पेट मे वायु विकार,आदि रोगो से संबधित योगासन से ठीक होने का तरीका सिखाया।उसके बाद नगर पंचायत नगर प्रतिनिधि पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर, भा,जा,पा,नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने दो बृद्ध को चंदन,लगाकर ,माल्यार्पणकर तथाअंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा कि योग को हर प्राणी को अपनाना चाहिए योग जीवन के दिनचर्या मे शामिल कर शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं। बृद्धों का हमेशा सम्मान करना चाहिए इनसे कुछ सीख मिलता है और बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव लाभकारी होता है।क्योकि एक दिन सभी लोग वृद्ध होंगे जब हम सम्मान करेंगे तो आने वाली पीढ़ी भी हम लोगो से सीखकर हम सबका सम्मान करेंगे।योग मे रंजीत सिंह,राकेश पाण्डेय,विक्की द्विवेदी,श्रुति अग्रहरी,सभासद दिनेश चौरसिया,राम सागर चौरसिया,सीता राम चौरसिया,द्वारिका चौरसिया प्रेम प्रकाश चौरसिया आदि लोग सम्मलित थे।
Comments
Post a Comment